माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद पूर्वांचल के इलाके में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां मुख्तार अंसारी की जेल में मौत को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर दिख रही है. इस बीच मुख्तार की मां ने उनकी पत्नी से सरेंडर करने की अपील की है. मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने अफशां पर इनाम भी घोषित कर रखा है. वहीं, माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को संदिग्ध करार देते हुए उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार का एक नाखून भी साबित कर देगा कि उसे जहर दिया गया है. देखें वीडियो…