fbpx
Friday, March 28, 2025
spot_img

Mehbooba mufti pdp chief targets bjp from ramlila maidan | INDIA Alliance Maha Rally: संविधान को खत्म करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता- महबूबा मुफ्ती


रामलीला मैदान में महारैली से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है. लोगों को बिना किसी जांच के जेल में डाला जा रहा है. यह ‘कलयुग का अमृत काल’ है. मैं बात नहीं कर रही, उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर के बारे में, मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों के बारे में बात कर रही हूं. यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है. मैं, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला तीनों पूर्व सीएम नजरबंद हैं. जो कानून का उल्लंघन करता है वो एक गद्दार है. संविधान को खत्म करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता है. देखें वीडियो…



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular