fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

History of godzilla movies from 1954 godzilla to 2024 godzilla x the new empire | 70 साल से कायम है गॉडजिला का जलवा, अब तक बन चुकी हैं 38 फिल्में, आज भी लोग है दीवाने


70 साल से कायम है गॉडजिला का जलवा, अब तक बन चुकी हैं 38 फिल्में, आज भी लोग है दीवाने

गॉडजिला परल 70 साल से फिल्में बन रही हैं

अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने गॉडजिला का नाम जरूर सुना होगा. इस नाम पर अब तक दर्जनों फिल्में बन चुकी हैं. अब हाल ही में 29 मार्च को गॉडजिला के नाम पर ही बनीं एक और फिल्म रिलीज हुई है. इसका नाम ‘गॉडजिला एक्स -द न्यू एम्पायर’ है. ये फिल्म देखने और समझने के लिए आपको इसकी पुरानी फिल्में देखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेकर्स ने इसे नई कहानी के साथ पेश किया है. फिल्म में कमाल की सिनेमैटोग्राफी के साथ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस फिल्म का निर्देशन एडम विंगार्ड ने किया है. इसके साथ ही फिल्म को वॉर्नर ब्रदर्स के बैनर तले बनाया गया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले गॉडजिला के नाम पर 38 फिल्में बन चुकी हैं. ये फिल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आई हैं. पहली फिल्म 1954 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक ‘गॉडजिला’ के नाम पर फिल्में बनती आ रही हैं. गॉडजिला पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग कंपनियां कहानी बुनती रही हैं. चलिए हम आपको ‘गॉडजिला’ पर बनी कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें

गॉडजिला (1954) शुरुआत

सबसे पहली ‘गॉडजिला’ फिल्म साल 1954 में जापान में बनी थी. इस फिल्म को आए हुए अब 70 साल हो गए हैं. फिल्म का निर्देशन इशिरो होंडा ने किया था और फिल्म को टोहो कंपनी ने बनाया था. उस समय ‘गॉडजिला’ कोकरीब 1 करोड़ 46 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और बॉक्स ऑफिस परलगभग 18 करोड़ 76 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.

Godzilla

10 साल बाद आईं फिल्में

इसके बाद गॉडजिला की कई फिल्में बनती गईं. ‘गॉडजिला’ के 10 साल बाद ‘मोथरा वर्सेज गॉडजिला’ साल 1964 में आई. इसके बाद बाद ‘गॉडजिला वर्सेस मेचागॉडजिला’ (Godzilla Versus Mechagodzilla) साल 1974 में आई. दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की. इनके बीच में भी कई फिल्में आई. इसके बाद साल 1985 में ‘गॉडजिला 1985’ नाम से फिर फिल्म बनाई गई. इस बार फिल्म का निर्देशन कोजी हाशिमोटो और आर जे किज़र ने किया. इसे न्यू वर्ल्ड पिक्चर्स ने बनाया. फिल्म ने दुनियाभर में 34 करोड़ 32 लाख रुपये की दमदार कमाई की थी. ये फिल्म किंग ऑफ द मॉन्सटर्स और गॉडजिला की ही सीरीज थी.

1998 वाली ‘गॉडजिला’

साल 1998 में आई गॉडजिला फिल्म ने 1136 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. जबकि इस फिल्म को 104 करोड़ 22 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी. इसे लोगों का खूब प्यार मिला. यहां तक कि ये फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई थी. सोनी पिक्चर्स की बनाई इस फिल्म का निर्देशन रोलैंड एम्मरिच ने किया था.

गॉडजिला फाइनल वॉर (2004)

‘गॉडजिला फाइनल वॉर’ साल 2004 में आई थी. ये फिल्म अमेरिका में रिलीज हुई. इसका निर्देशन रयुहेई कितामुरा ने किया. इस फिल्म ने 3 करोड़ 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद साल 2014 में फिर से ‘गॉडजिला’ नाम से फिल्म आई. इस फिल्म को कई लोग साल 1954 वाली ‘गॉडजिला’ का रीमेक समझ रहे थे, लेकिन ये फिल्म अलग थी.

Godzilla Movies (1)

शिन गॉडजिला (2016)

साल 2016 में शिन गॉडजिला आई. इस फिल्म ने करीब 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जापान में बनी इस फिल्म का निर्देशन हिडेआकि अनो और जी हिगुची ने किया था. इन सबके अलावा पिछले साल ही गॉडजिला माइनस वनरिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था. इसने करीब 934 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. फिल्म को ताकाशी यामाज़ाकी ने डायरेक्ट किया था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular