fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Hindupur Lok Sabha constituency: टीडीपी ने कांग्रेस का रोका विजय रथ, अब हिन्दुपुर में YSRCP का कब्जा | Hindupur Lok Sabha seat election 2024 stronghold of Congress constituency in Andhra Pradesh YSRCP


Hindupur Lok Sabha constituency: टीडीपी ने कांग्रेस का रोका विजय रथ, अब हिन्दुपुर में YSRCP का कब्जा

हिन्दुपुर लोकसभा सीट

आंध्र प्रदेश में पेन्ना नदी के किनारे बसे श्री सत्य साईं जिले के हिन्दुपुर में लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी शुरू हो गई है. कर्नाटक सीमा से लगता हुआ यह शहर हिंदूपुरम मंडलम का मुख्यालय है. 2019 के लोकसभा चुनावों तक इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस का काफी दबदबा रहा है और गाहे बगाहे तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) कांग्रेस को टक्कर देती रही है. हालांकि 2019 के चुनाव में इस सीट पर युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) कब्जा कर इन दोनों ही राजनीतिक दलों के दंभ को तोड़ दिया है.

आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से एक हिन्दपुर सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. इस लोकसभा क्षेत्र में राज्य के कुल सात विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें 6 विधानसभा सीटें श्री सत्य साई जिले की हैं, वहीं सातवीं विधानसभा सीट अनंतपुर जिले की है. इस शहर का अस्तित्व पौराणिक काल में भी था. पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि इसकी स्थापना हिंदू राव ने की और उन्हीं के नाम पर इस नगर का नाम भी हिन्दुपुरम पड़ गया. इस समय हिन्दुपुरम में 64.28 फीसदी आबादी हिन्दु है. वहीं इस नगर में इसलाम के अनुयायियों की संख्या 34.62 फीसदी बताई जा रही है.

हिन्दुओं का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से 100 किमी की दूरी पर स्थित हिन्दुपुर हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है. शहर के आसपास श्री पेटा वेंकट रमण स्वामी मंदिर, श्री वासवी कन्याका परमेश्वरी मंदिर, गुड्डम श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर, सुगुर श्री अंजनेय स्वामी समेत कई बड़े मंदिर हैं. समुद्र तल से 621 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नगर में गर्मी के दिनों में तापमान राज्य के बाकी हिस्सों से कम रहता है. यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और उच्चतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहता है.

ये भी पढ़ें

कैसे पहुंचें?

अमरावती से लगभग 556 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिन्दुपुर पहुंचने में करीब 12 घंटे का समय लगता है. हालांकि आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हिंदूपुर बस स्टेशन से अलग अलग शहरों के लिए बसें चलाता है. हिंदूपुर में रेलवे स्टेशन भी है. यह स्टेशन दक्षिण पश्चिम रेलवे क्षेत्र के बैंगलोर डिवीजन में आता है. यहां से निकटतम हवाई अड्डा करीब 90 किमी दूर केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. इसी प्रकार 70 किमी की दूरी पर श्री सत्य साई हवाई अड्डा भी है.

रोजी रोजगार

हिन्दुपुर खाद्य उत्पादकों और थोक विक्रेताओं के साथ-साथ कपड़े और खुदरा व्यापार के लिए प्रसिद्ध है. हालतक यहां 3 स्पिनिंग मिलें थीं. इनमें बड़े पैमाने पर रोजगार मिलता था, लेकिन ये तीनों मिलें अब बंद हो चुकी हैं. साल 2011 में भारत सरकार द्वारा कराई गई जनगणना के मुताबिक यहां की कुल आबादी 20 लाख 22 हजार 685 है. इसमें से 77.72 फीसदी आबादी गांवों में रहती है. वहीं शेष 22.28 फीसदी लोग शहरी हैं. यहां की जनसंख्या में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात क्रमशः 13.6 और 4.57 है.

कौन-कब इस सीट से जीता?

हिन्दुपुर लोकसभा सीट गठन के बाद यहां पहली बार 1957 में आम चुनाव हुए. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. यह जीत 1962, 1967, 1971, 1977 और 1980 तक कायम रही, लेकिन 1984 के चुनाव में पहली बार टीडीपी ने कांग्रेस के विजय रथ को रोक लिया. हालांकि कांग्रेस ने 1989 के चुनाव में वापस इस सीट पर कब्जाकिया और 1991 के चुनाव में भी यहां से विजयी हुई. 1996 के चुनाव में एक बार फिर टीडीपी तो 1998 में कांग्रेस, 1999 में टीडीपी तो 2004 में कांग्रेस की विजय हुई. हालांकि 2009 में हुए लोकसभा चुनावों में टीडीपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया और यह सीट छीन ली. फिर 2014 में भी यह सीट टीपीडी के ही पास रही, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार वाईएसआर कांग्रेस ने इस सीट से टीडीपी को भी बेदखल कर दिया.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular