fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Crew Box Office: करीना कपूर ने तो कमाल ही कर दिया, ‘क्रू’ ने सिर्फ दो दिन में ही छाप लिए इतने करोड़ | crew box office collection day 2 starring kareena kapoor tabu and kriti sanon


Crew Box Office: करीना कपूर ने तो कमाल ही कर दिया, 'क्रू' ने सिर्फ दो दिन में ही छाप लिए इतने करोड़

‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘क्रू’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. तीनों की ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के पहले से ही ये फिल्म जबरदस्त चर्चा में बनी हुई थी. वहीं अब जब यह फिल्म थिएटर में लग चुकी है तो इसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की थी और अब दूसरे दिन भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘क्रू’ ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी, जोकि फिल्म के बजट के लिहाज से एक अच्छा नंबर है. अब दूसरे दिन भी फिल्म ने बढ़िया परफॉर्म किया है. सैकनिल्क की एक शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन फिल्म ने अनुमानित 9.6 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, ये फाइनल डेटा नहीं है. बाद में सटीक आंकड़ा सामने आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.

बहरहाल, दो दिनों में फिल्म ने कुल 18.85 करोड़ की कमाई कर ली है. जिस हिसाब से फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है और तेज रफ्तार के साथ कमाई हो रही है, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाले समय में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.

ये भी पढ़ें

शुरुआती तीन दिन में 30 करोड़ की उम्मीद

ये फिल्म शुक्रवार के दिन रिलीज हुई. उस दिन गुड फ्राइडे की छुट्टी होने की वजह से इसने एक अच्छा अमाउंट अपने नाम किया. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी छुट्टी होने की वजह से फिल्म को फायदा मिला. वहीं अब ऐसी उम्मीद है कि तीसरे दिन भी ये फिल्म तगड़ा कलेक्शन कर सकती है. वहीं शुरुआती तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 30 करोड़ के आसपास पहुंचने की उम्मीद है. बहरहाल, इस फिल्म को राजेश ए. कृष्णन ने डायरेक्ट किया है. दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी इसमें नजर आए हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस पिक्चर का बजट 40-50 करोड़ के बीच में है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular