Bihar Board 10वीं में शिवांकर ने टाॅप किया है.
बिहार बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. मैट्रिक में पूर्णियां के शिवांकर कुमार ने टाॅप किया है. वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मैट्रिक में इस बार कुछ 82.91 फीसकी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थियों में 13 लाख 79542 पास हुए हैं.
पहले स्थान पर रहने वाले शिवांकर कुमार को 489 नंबर मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर आदर्श कुमार हैं, जिन्हें कुल 488 नंबर मिले. आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाज़िया परवीन तीसरे स्थान पर हैं, जिन्हें क्रमश: 486 नंबर मिले हैं.
ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, चेक करें पास प्रतिशत
कितने किस डिवीजन में हुए पास?
10वीं में 4,52,302 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं, जिनमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां हैं. वहीं 5,24,965 स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन में पास हुए है, जिनमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां हैं. कुल 3,80,732 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में सफल हुए हैं, जिनमें कुल 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियां हैं.
(अपडेट जारी है)