fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार 10वीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कों ने किया टॉप, लड़कियां रह गईं पीछे देखें लिस्ट | Bihar Board 10th Result 2024 Boys topped EXAM, girls TOPPER see list


बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. परिणाम की घोषणा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की. इस बार टॉप 10 की लिस्ट देखें तो लड़कों ने दबदबा कायम कर रखा है. टॉप 10 लिस्ट में इस बार 51 छात्र-छात्राएं हैं. पहली और दूसरी रैंक पर लड़के ही हैं. इस बार 10वीं में कुल 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार 16,64, 252 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें छात्राएं 8,58, 785 थीं.

इस परीक्षा में 4,52,302 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक लड़के 2,52,846 पास हुए हैं. वहीं छात्राएं 1,99,456 पास हुई हैं. वहीं द्वितीय श्रेणी में 3,80,732 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जिनमें छात्राओं की संख्या 2,14,639 है. वीं तृतीय श्रेणी में कुल 3,80, 732 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिनमें छात्र 1,66,093 हैं और छात्राएं 2,14, 639 हैं. इस परीक्षा में कुल 13,79,842 छात्र पास हुए हैं. कुल पास हुए स्टूडेंट्स का प्रतिशत 82.91% है.

News (6)

बिहार बोर्ड के टॉपरों की लिस्ट पर नजर डालें तो पहले स्थान पर इस बार शिवांकर कुमार हैं, जो कि पुर्णिया के हैं. वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार हैं, जिनकों परीक्षा में 488 नंबर आए हैं. हालांकि, इस बार रैंक तीन लाने वाले 4 स्टूडेंट्स हैं, जिनमें दो लड़कियां हैं. एकमा की पलक कुमार और वैशाली की शाजिया परवीन 486 नंबर प्राप्त हुए हैं. वहीं, जमुई के आदित्य कुमार और मधुबनी के सुमन कुमार को भी इतने ही नंबर मिले हैं.

वहीं इस परीक्षा में चौथी रैंक दो स्टूडेंट्स लाए हैं, जिनमें जहानाबाद के अजित कुमार और केवरा के राहुल कुमार को 485 नंबर मिले हैं. वहीं, पांचवीं रैंक लाने वाले दो स्टूडेंट्स हैं, इनमें एक चकंदरा के हरेराम और औरंगाबाद की सेजल कुमारी है. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा मेंटॉप 10 की लिस्ट में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular