fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Bihar Board 10th Result 2024 टाॅपर्स लिस्ट में आया नाम, तो हो जाएंगे मालामाल, जानें क्या मिलेगा इनाम | bseb Bihar Board matric 10th Result 2024 Topper Price Know what students who come first second and third will get reward


Bihar Board 10th Result 2024 टाॅपर्स लिस्ट में आया नाम, तो हो जाएंगे मालामाल, जानें क्या मिलेगा इनाम

Bihar Board 10th Result 2024 टाॅपर्स को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. Image Credit source: Praful Gangurde/HT via Getty Images

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में शामिल 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. मैट्रिक के नतीजे आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर घोषित कर दिए जाएंगे. साथ ही टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. टाॅपर्स की लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम आएगा, उन्हें राज्य सरकार की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. पिछली बार भी ऐसा किया गया था. आइए जानते हैं कि किस क्या इनाम मिलेगा.

बता दें कि 10वीं में टाॅपर्स लिस्ट में पहले स्थान पर नाम होने पर छात्र को 1 लाख रुपए नकद और एक लैपटाॅप के साथ मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं दूसरे स्थान रहन वाले छात्रों को 75 हजार रुपए नकद इनाम के साथ एक लैपटाॅप किया जाता है. इसी तरह के तीसरे स्थान वाले स्टूडेंट्स को 50 रुपए और एक लैपटाॅप दिया जाता है.

ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज, जानें लाइव अपडेट्स

फेल होने वाले कैसे होंगे पास?

मैट्रिक में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को बिहार बोर्ड पास होने का एक मौका देता है. इन स्टूडेंट्स के लिए बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करता है. रिजल्ट घोषित होने के बाद कंपार्टमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी किया जाएगा. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि इस परीक्षा में केवल उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति है, जो एक या दो विषय में फेल हैं. दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स दोबारा से 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

प्राप्त नंबरों से नहीं है संतुष्ट तो क्या करें?

हाईस्कूल में मिले नंबरों से जो छात्र संतुष्ट नहीं होते हैं. उन्हें स्क्रूटनी का मौका दिया जाता है. छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को चेकिंग दोबारा से करा सकते हैं. इसके लिए बीएसबीई आवेदन प्रक्रिया नतीजे घोषित करने के कुछ दिन बाद शुरू करता है. छात्र बोर्ड की वेबसाइट या फिर अपने संबंधित स्कूल के माध्यम से स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular