fbpx
Sunday, February 9, 2025
spot_img

Bihar Board 10th Result 2024 इस बार सबसे अधिक, टूटा 8 सालों का रिकाॅर्ड | Bihar Board 10th Result 2024 Declared 5 years record broken Check girls boys pass percentage


Bihar Board 10th Result 2024 इस बार सबसे अधिक, टूटा 8 सालों का रिकाॅर्ड

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.Image Credit source: PTI

बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार मैट्रिक में टाॅप 5 पोजिशन में लड़कों का कब्जा है. कुल 7 लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. इस बार 10वीं के रिजल्ट ने पिछले 8 सालों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया. हाईस्कूल में कुल 82.91 फीसदी स्टूडेंटस पास हुए हैं. पिछली बार मैट्रिक का रिजल्ट कुल 81.04 फीसदी दर्ज किया गया था.

बता दें कि पिछली बार हाईस्कूल में 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स फेल हुए थे. 2023 में 81.4 फीसदी, 2022 में 79.88 फीसदी, 2021 में 78.17 फीसदी, 2020 में 80.59, 2019 में 80.73, 2018 में 68.89 फीसदी, 2017 में 50.12 फीसदी और 2106 में कुल 44.66 फीसदी 10वीं का रिजल्ट दर्ज किया गया था.

(अपडेट जारी है)



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular