अलाप्पुझा लोकसभा सीट
दक्षिण-पश्चिमी भारतीय राज्य केरल में स्थित अलाप्पुझा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अपने सुरम्य बैकवाटर, शांत समुद्र तटों और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. “पूर्व के वेनिस” के रूप में जाना जाने वाला अलाप्पुझा आपस में जुड़ी हुई नहरों, लैगून और झीलों का परफेक्ट मिक्स माना जाता है. इसी कारण यह हाउसबोट, क्रूज और शांत रिट्रीट के लिए एक हॉटस्पॉट बनाता है. इसके सबसे प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक एलेप्पी बैकवाटर्स है.
पुन्नमदा झील में हर साल आयोजित होने वाली ‘नेहरू ट्रॉफी बोट रेस’ एक ऐसा नजारा है जो दूर-दूर से भीड़ को आकर्षित करती है. मसालेदार मछली करी से लेकर अप्पम और पुट्टू, हर भोजन इस क्षेत्र की एक खासियत है.
2019 आम चुनाव में क्या था परिणाम?
2019 आम चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के ए. एम. आरिफ विजयी उम्मीदवार के रूप में उभरे थे. उन्हें कुल वोटों में से 40.96% वोट मिले थे. कुल 4,45,981 वोट हासिल करके आरिफ ने इस राजनीतिक मुकाबले को जीता था. इस सीट के इतिहास पर अगर नजर डालें तो, साल 1957 से लेकर 1967 लगातार, CPI सत्ता पर काबिज रही. जिसके बाद होने वाले अधिकतर चुनाव में सत्ता कांग्रेस और वाम दल के बीच पलटती रही.
किसको कितने वोट ?
उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शनिमोल उस्मान ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी और 40.00% वोट हासिल किए थे. उन्हें कुल 4,35,496 वोट मिले थे. यानी CPI और कांग्रेस के इन प्रत्याशियों में मुकाबला कड़ा हुआ था. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के.एस. राधाकृष्णन ने 14.25% वोटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था. उन्हें कुल 1,54,152 वोट मिले थे.
अलाप्पुझा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2019 के आम चुनाव में कुल वोटिंग परसेंटेज 80.09% था जो काफी प्रभावशाली माना जाता है. अगर बात 2014 के आम चुनाव की करें तो इसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सी.बी. चंद्रबाबू ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 3,35,494 वोट मिले थे. उनके निकटतम दावेदार ए.वी. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के थमरक्षण ने 43,051 वोट हासिल किए थे.