fbpx
Saturday, October 5, 2024
spot_img

Aaj Ka Panchang: आज 31 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य | Aaj Ka Panchang 31 March 2024 Sunday Shubh Muhurat Tithi Disha Shool


Aaj ka Panchang 31 March 2024: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत होती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं. आइए इस पंचांग की मदद से आज 31 मार्च 2024, दिन रविवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे होंगे.

31 मार्च 2024 का पंचांगः

वारः रविवार. विक्रम संवतः 2080. शक संवतः1945. माह/पक्ष : चैत्र मास/ कृष्ण पक्ष. तिथि : षष्ठी रात्रि 9:30 मिनट तक तत्पश्चात सप्तमी रहेगी. चंद्र राशिः वृश्चिक राशि रात्रि 10:56 मिनट तक तत्पश्चात धनु राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्रः ज्येष्ठा नक्षत्र रात्रि 10:56 मिनट तक तत्पश्चात मूल नक्षत्र रहेगा. योग : व्यतिपात योग रात्रि 9:52 मिनट तक तत्पश्चात वारियां योग रहेगा. अभिजित मुहूर्तः प्रातः 11:45 से 12:30 तक. दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं . सूर्योदयः प्रातः 6:15. सूर्यास्तः सायं 6:32. राहूकालः सायं 4:59 से 6:32 बजे तक. तीज त्योहार: ईस्टर डे. भद्राः रात्रि 9:30 मिनट से 1 तारीख प्रातः 09:19 मिनट तक. पंचक : नहीं है.

आज का दिशाशूल :-

रविवार को दिशा शूल पश्चिम दिशा में रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो पान खाकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.

आज दिन के चौघड़िया मूहर्त :-

चर चौघड़िया – प्रातः 7:46 से 9:18 तक. लाभ चौघड़िया – प्रातः 9:18 से 10:50 तक. अमृत चौघड़िया- प्रातः 10:50 से 12:23 तक. शुभ चौघड़िया – दोपहर 1:55 से 3:27 तक.

आज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त :-

शुभ चौघड़िया – सायं 6:32 से 7:59 तक. अमृत चौघड़िया – रात्रि 7:59 से 9:27 तक. चर चौघड़िया – रात्रि 9:27 से 10:54 तक. लाभ चौघड़िया – रात्रि 1:50 से 3:17 तक. शुभ चौघड़िया – प्रातः 4:45 से 6:15 तक. चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular