fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

42 साल पहले ऑस्किर विनिंग फिल्म में कस्तूरबा गांधी बनी थी ये एक्ट्रेस, अब फैमिली स्टार फिल्म में आएंगी नजर | family star film release cast mahatma gandhi onscreen wife Rohini Hattangadi as kasturba gandhi


42 साल पहले ऑस्किर विनिंग फिल्म में कस्तूरबा गांधी बनी थी ये एक्ट्रेस, अब फैमिली स्टार फिल्म में आएंगी नजर

रोहणी हट्टंगडी

अब फिल्म इंडस्ट्री को उसकी सक्सेस का गुरुमंत्र मिल गया है. और वो है साउथ और बॉलीवुड का मिलन. वक्त-वक्त पर ये मिलन होता आया है और इसका फायदा भी मिला है. अब एक और ऐसी ही फिल्म आने जा रही है जिसमें साउथ और बॉलीवुड के स्टार्स नजर आए हैं. फिल्म का नाम है फैमिली स्टार. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा और भी बहुत स्टार्स शामिल हैं. इन्हीं में से एक हैं रोहणी हट्टंगडी.

जब बनी थीं कस्तूरबा गांधी

रोहणी हट्टंगडी को इंडस्ट्री की सबसे फाइनेस्ट एक्ट्रेस में से एक कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई सारे अलग-अलग रोल्स प्ले किए. चालबाज, पार्टी और अग्निपथ फिल्म में उनके किरदारों को भला कौन भूल सकता है. साल 1982 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था गांधी. फिल्म में हॉलीवुड एक्टर बेन किंग्सले ने महात्मा गांधी का लीड रोल प्ले किया था. इसी फिल्म में उनकी वाइफ कस्तूरबा गांधी के रोल में रोहणी हट्टंगडी नजर आई थीं.

Rohini Hattangadi Picture As Kasturba

रोहणी हट्टंगडी संग बेन किंग्सले

जीते थे कई ऑस्कर्स

फिल्म ने रिलीज के बाद सनसनी मचा दी थी. इसके एक सीन में इतने सारे लोगों को एक साथ शूट किया गया था कि ये आज भी एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके अलावा फिल्म ने 55वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के लिए 11 नॉमिनेशन्स मिले थे. जिसमें से फिल्म ने बेस्ट मूवी समेत 8 ऑस्कर्स अपने नाम कर लिए थे.

ये भी पढ़ें

इन फिल्मों में भी दिखा अभिनय

एक्ट्रेस का जन्म भले ही पुणे में हुआ था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने एक्टिंग पुण फिल्म इंस्टिट्यूट से नहीं सीखी और दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया. एक्ट्रेस ने अरविंद देसाई की अजीब दास्तां से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे गांधी, अर्थ, सारांश, भावना, पार्टी, आघात, शहंशाह, चालबाज, अग्निपथ, पुकार, मुन्नाभाई एमबीबीएस और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस फैमिली स्टार फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं. ये फिल्म 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular