fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

4 लाख ऐंठे, फिर शादी तुड़वाने की धमकी… महिला सिपाही और उसकी बहन का ‘हनीट्रैप’, ऐसे हुआ खुलासा | Bareilly Honeytrap of female constable and her sister looted 4 lakh rupees from fire brigade worker stwtg


4 लाख ऐंठे, फिर शादी तुड़वाने की धमकी... महिला सिपाही और उसकी बहन का 'हनीट्रैप', ऐसे हुआ खुलासा

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश में पुलिस की आए दिन नई-नई करतूत सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बरेली के नवाबगंज का है. यहां एक महिला सिपाही और उसकी बहन ने फायर ब्रिगेड के जवान से पहले दोस्ती की. फिर उसे 5 लाख रुपये का लोन लेने के लिए मजबूर करके 4 लाख रुपये हड़प लिए. यही नहीं, इसके बाद भी वो जवान को ब्लैकमेल करने लगीं. कहने लगीं कि हमें 8 लाख रुपये और दो. नहीं तो तुम्हारी शादी तुड़वा देंगे. इसके बाद उन्होंने जवान के खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज करवा दिया.

हालांकि, दोनों महिलाओं की करतूत का खुलासा हो गया. मामले में पुलिस दोनों बहनों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित फायरमैन बिजनौर के मुंडा खेड़ा गांव का रहने वाला है. जवान के पिता ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया कि उनके बेटे को एक महिला सिपाही अपनी बहन के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला सिपाही शीतल और उसकी बहन ममता ने उनके बेटे विनीत को पहले अपने जाल में फंसाया. शीतल ने अपनी बहन ममता की दोस्ती विनीत से करवाई.

शीतल ने विनीत को बताया कि उसकी बहन ममता भी पुलिस में है. इसके बाद विनीत और ममता अक्सर बातें करने लगे. कुछ समय बाद दोनों बहनों ने विनीत पर दबाव बनाया कि वो 5 लाख रुपये का लोन लेकर उन्हें दे. विनीत ने पहले मना किया. लेकिन उन्होंने उसे किसी तरह मना लिया. फिर विनीत से उन्होंने 4 लाख रुपये ऐंठ लिए. जब विनीत ने उनसे कहा कि वो उसे रकम लौटा दें तो दोनों बहनें उसे ब्लैकमेल करने लगीं.

ये भी पढ़ें

शादी तुड़वाने की धमकी, रेप की FIR

कहने लगीं कि वो रुपये वापस नहीं करेंगी. इसके बाद उन्होंने विनीत से 8 लाख रुपये और मांगना शुरू कर दिया. कहा कि वो उन्हें 8 लाख रुपये दे, नहीं तो उसकी शादी तुड़वा देंगे. विनीत ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दोनों बहनों ने थाने में उसके खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज करवा दिया. इसके बाद से विनीत परेशान रहने लगा. दोनों उसे जेल भिजवाने की धमकी देने लगीं. विनीत के पिता ने बताया कि उनका बेटा इसके चलते सुसाइड करने चला था. लेकिन उन्होंने बेटे की परेशानी पूछी तो उसने उन्हें सब बता दिया.

दोनों बहनें फरार

फिलहाल, विनीत के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला सिपाही और उसकी बहन फिलहाल फरार हैं. दोनों के नंबर भी स्विच ऑफ आ रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला सिपाही पहले बरेली में तैनात थी. इस समय वो मेरठ में तैनात है. लेकिन अभी उसका और उसकी बहन का कुछ पता नहीं लग पाया है. दोनों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है. जल्द ही उन्हें पकड़कर पूछताछ की जाएगी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular