fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

15, 20 या 25 नहीं संडे को खुलेंगे पूरे 33 बैंक, ये है सबसे बड़ा कारण | not 15, 20 or 25 All 33 banks will open on Sunday, this is the biggest reason


15, 20 या 25 नहीं संडे को खुलेंगे पूरे 33 बैंक, ये है सबसे बड़ा कारण

Image Credit source: File Photo

वित्त वर्ष 2024 31 मार्च को खत्म हो रहा है. खास बात तो ये है कि इस दिन संडे है. उसके बाद भी देशभर में सभी बैंक खुले रहेंगे. 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2025 शुरू होगा. केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, हर वित्त वर्ष के आखिरी दिनों में बैंक खुले रहते हैं. 30 मार्च को शनिवार था और 31 मार्च यानी आज संडे हैं. उसके बाद भी देशभर में सभी बैंक खुले रहेंगे. बैंक 31 मार्च को सरकारी प्राप्तियां और भुगतान का काम निपटाएंगे.

भारतीय रिज़र्व बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित कामों के लिए बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि सभी का हिसाब रखा जा सके. एजेंसी बैंक नियमों के अनुसार सरकार का काम करते हैं. देश में 33 एजेंसी बैंक हैं जिनमें 12 सरकारी, 20 प्राइवेट और एक विदेशी बैंक शामिल है.

31 मार्च को मिलेंगी जनरल सर्विस?

आरबीआई ने एजेंसी बैंकों को सरकार से संबंधित कार्यों में संलग्न होने का आदेश दिया है क्योंकि वित्तीय वर्ष 2024 रविवार को समाप्त हो जाएगा. आरबीआई ने एजेंसी बैंकों को सरकारी खातों से संबंधित सभी चेक क्लियरिंग के लिए पेश करने को कहा है. इसके अलावा NEFT और RTGS से जुड़े लेनदेन 31 मार्च को भी सामान्य रूप से होते रहेंगे.

ये भी पढ़ें

एजेंसी बैंक राजस्व प्राप्ति और भुगतान, और केंद्र/राज्य सरकारों के संबंध में पेंशन भुगतान, बांड/बचत बांड लेनदेन, किसान विकास पत्र, 2014, सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, स्पेशल डिपॉजिट स्कीम से संबंधित कार्यों में लगे रहेंगे.

RBI के एजेंसी बैंक कौन हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक लिमिटेड, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, डीसीबी बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड, कर्नाटक बैंक लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड, आरबीएल बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, यस बैंक लिमिटेड, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक लिमिटेड, सीएसबी बैंक लिमिटेड, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड सभी एजेंसी बैंक हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular