fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

12 साल से अटकी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म क्या अब होगी रिलीज? जानें नया अपडेट | amitabh bachchan unique role film shoebite 12 years delay shoojit sircar legal issues


12 साल से अटकी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म क्या अब होगी रिलीज? जानें नया अपडेट

शूजीत सरकार, अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में 50 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किए हैं तो वहीं कुछ फिल्मों में वे सपोर्टिव रोल में भी नजर आए हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को आज भी बेसब्री से रहता है. अमिताभ बच्चन भी फिल्में करने को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं. आज भी 80 साल की उम्र क्रॉस करने के बाद उनकी एक्टिवनेस बेहद खास है. फिलहाल तो एक्टर के पास और भी कई सारी फिल्में हैं. लेकिन अब उनकी एक ऐसी फिल्म आ सकती है जो पिछले 12 साल से रिलीज का इंतजार कर रही है. इस फिल्म को लेकर अपडेट आया है.

क्यों फंसी फिल्म की रिलीज?

दरअसल ये फिल्म पहले शूजीत सरकार, परसेप्ट पिच्चर्स कंपनी के तहत रिलीज करने वाले थे. लेकिन बीच में ये फिल्म यूटीवी मोशन्स पिच्चर्स के पास चली गई. अब यूटीवी के पास ये फिल्म थी लेकिन परसेप्ट पिच्चर्स ने यूटीवी और शूजीत सरकार पर चोरी का आरोप लगा दिया जिसके बाद ये मामला कोर्ट में चला गया. अभी भी ये फिल्म रिलीज की राह देख रही है. शूजीत सरकार और अमिताभ बच्चन का ये पहला कोलाबोरेशन था. इसके बाद दोनों पिंक, पीकू और गुलाबो सिताबो में साथ काम कर चुके हैं. इन तीनों ही फिल्मों को सराहना मिली. लेकिन जिस फिल्म से दोनों ने शुरुआत की थी वही फिल्म अभी रिलीज नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें

शूजीत ने क्या कहा?

हालिया इंटरव्यू में शूजीत ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- शूबाइट फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है. मैं सभी को ये दिखाना चाहता हूं कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने किस तरह से अपना दिल और आत्मा निकालकर रख दी थी. इस फिल्म में ओवरड्रामा नहीं है बल्कि इस फिल्म में तो शांति से सिर्फ एक्सप्रेशन्स समझने का सीन है. अमिताभ बच्चन अपने डायलॉग्स की वजह से जाने जाते हैं लेकिन इस फिल्म में वे ज्यादा संवाद करते नहीं दिखेंगे. ये सिर्फ प्योर इमोशन्स होंगे. बता दें कि सोर्स के मुताबिक मौजूदा समय में इस फिल्म के राइट्स डिज्नी और फॉक्स के पास हैं और ये पूरी तरह से मेकर्स का फैसला होगा कि इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करना है या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular