राम चरण की अपकमिंग फिल्म
फिल्म ‘आरआरआर’ से पैन इंडिया स्टार बने राम चरण के खाते में कई फिल्में शामिल हैं, जो आने वाले समय में रिलीज होंगी. उन फिल्मों में एक नाम ‘गेम चेंजर’ का भी है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. आए दिन इससे जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है. अब इसके प्रोड्यूसर दिल राजू ने खुद एक और जानकारी शेयर की है, जिसे जान फैन्स एक्साइटेड हो जाएंगे.
दिल राजू ने इस फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी शेयर की है. साथ ही उन्होंने इस बात को भी कन्फर्म किया है कि ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी. इस पिक्चर को साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस. शंकर बना रहे हैं. दिल राजू ने बताया है कि शंकर और उन्होंने मिलकर इस फिल्म के लिए दो रिलीज डेट लॉक की हैं. अब कुछ दिनों में उन दोनों में से एक डेट को फाइनल करना है. राजू की इस बात से लगता है कि आने वाले कुछ समय में फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जा सकती है.
दिल राजू ने पहले भी दिया था रिलीज डेट पर हिंट
ये भी पढ़ें
ये फिल्म कब तक रिलीज होगी ये जानने के लिए फैन्स को फिलहाल ऑफिशियल ऐलान का इंतजार करना होगा. लेकिन हाल ही में दिल राजू ने एक बड़ा हिंट भी दिया था और बताया था कि पिक्चर कब तक रिलीज हो सकती है.
दरअसल, 27 मार्च को राम चरण ने अपना 39वां बर्थडे मनाया. उस मौके पर दिल राजू ने बताया था कि आने वाले पांच महीने के अंदर ये फिल्म रिलीज होगी. यानी उस हिसाब से देखें तो अगस्त या सितंबर तक ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. बहरहाल, ये एक बिग बजट फिल्म है, जिसे बनाने में कथित तौर पर मेकर्स लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.