
सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में आज यानि 31 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली की जा रही है. इस रैली में I.N.D.I.A गठबंधन के सारे दिग्गज नेताओं की एकजुटता दिखेगी. इस रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ेंगी. आप पार्टी ने दावा किया है कि ईडी कस्टडी से अरविंद केजरीवाल ने देश के लिए संदेश दिया है. साथ ही मंच पर सोनिया गांधी और विपक्षी नेता भी नजर आएंगे.
दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती शामिल हो सकती हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने इस महारैली की घोषणा की थी. इस रैली के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं.
ये भी पढ़ें
रामलीला मैदान में होने जा रही इंडिया गठबंधन की इस महारैली के लिए दिल्ली पुलिस ने 20 हजार लोगों के जुटने की इजाजत दी है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की, साथ ही पुलिस ने कहा कि शहर में वाहनों की आवाजाही छह घंटे के लिए नियंत्रित की जाएगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा और यातायात प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. कई जगहों पर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जा सकता है. रामलीला मैदान में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि आम लोगों को रैली के कारण किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. साथ ही रामलीला मैदान के पास यातायात और पार्किंग को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात रहेगी.