fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

रणबीर को छोड़िए, वो किस्सा जब राज कपूर ने बेटे ऋषि कपूर को फटकारा और बोले मुझे यूसुफ चाहिए | ranbir kapoor father rishi kapoor incident grandfather raj kapoor angry this reason


रणबीर को छोड़िए, वो किस्सा जब राज कपूर ने बेटे ऋषि कपूर को फटकारा और बोले- मुझे यूसुफ चाहिए

ऋषि कपूर, राज कपूर की तस्वीर

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में कपल शर्मा के नए शो में शिरकत की. इस दौरान उनके साथ मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर भी आई हुई थीं. ये कपिल के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला एपिसोड था. इस दौरान रणबीर ने अपनी फैमिली के बारे में खुलकर बातें कीं और बॉलीवुड की सबसे फेवरेट फैमिली से जुड़े कुछ और किस्से भी बताए. इस दौरान रणबीर कपूर ने वो किस्सा भी बताया जब पिता ऋषि कपूर ने उन्हें डांटा था. ये किस्सा तो आप तक पहुंच गया. लेकिन क्या आप उस किस्से के बारे में जानते हैं जब रणबीर के दादा यानी राज कपूर ने एक्टर के पिता यानी ऋषि कपूर की क्लास ली थी और उनपर गुस्सा गए थे.

जब राज ने ऋषि से ये फरमाइश कर दी

दरअसल ये किस्सा बहुत पुराना है. साल 1982 की फिल्म प्रेम रोग में ऋषि कपूर का लीड रोल था और राज कपूर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन था जिसमें ऋषि कपूर को एक हताश आशिक की तरह दिखना था. लेकिन कई प्रयासों के बाद भी ऋषि के चेहरे पर ये एक्सप्रेशन्स नहीं आ पा रहे थे. ऐसे में राज कपूर के भी सब्र का बांध टूट गया और वे ऋषि कपूर पर गुस्सा गए. उन्होंने ऋषि को डांटते हुए कहा- ‘मुझे यूसुफ चाहिए.’ बता दें कि दिलीप कुमार का ही असल नाम यूसुफ खान है और राज कपूर यहां पर उन्हीं की बात कर रहे थे.

ये भी पढ़ें

Dilip Kumar Raj Kapoor Image

दिलीप कुमार, राज कपूर

दिलीप कुमार-राज कपूर में थी अच्छी बॉन्डिंग

इसमें कोई दोराय नहीं है कि दिलीप कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं. उनकी फिल्में देख लोग एक्टिंग करना सीखते हैं. और उस दौरान ऋषि कपूर नए-नए आए थे और उन्हें बहुत कुछ सीखना था. यही वजह थी कि राज कपूर ने अपने बेटे को समझाते वक्त उस सीन के लिए दिलीप कुमार का उदाहरण दिया. दिलीप को फिल्म इंडस्ट्री का ट्रैजेडी किंग कहा जाता था और वे गंभीर-हताश किरदार प्ले करने में उस्ताद थे. दिलीप कुमार और राज कपूर की बॉन्डिंग की बात करें तो देव आनंद को मिलाकर इन्हें 50s की तिगड़ी माना जाता है. ये तीनों ही कलाकार आज के दौर में भी पसंद किए जाते हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular