fbpx
Saturday, October 5, 2024
spot_img

मुकेश अंबानी से लेकर LIC और SBI की बढ़ी कमाई, टाटा कंपनी हुई धराशाई | From Mukesh Ambani to LIC and SBI’s earnings increased, Tata company collapsed


मुकेश अंबानी से लेकर LIC और SBI की बढ़ी कमाई, टाटा कंपनी हुई धराशाई

मुकेश अंबानीImage Credit source: PTI

भले ही बीते हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ तीन दिन खुला हो, लेकिन कमाई के लिहाज से काफी बड़ा हफ्ता साबित हुआ है. इस हफ्ते में 7 कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी की फेवरेट संस्थान एसबीआई और एलआईसी के मार्केट कैप भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कुल मिलाकर 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 67 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

वहीं दूसरी ओर टॉप 10 कंपनियों में 3 कंपनियों के मार्केट में 18600 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा घाटा रतन टाटा की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस शामिल है. इस फेहरिस्त में इंफोसिस और भारती एयरटेल भी शामिल है. बीते हफ्ते बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 819.41 अंक या 1.12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. पिछले सप्ताह बाजार में केवल तीन कारोबारी सत्र देखे गए, क्योंकि वे सोमवार को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे के लिए बंद थे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी के मार्केट कैप कितनी बढ़ोतरी देखने को मिली.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी

  1. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन 45,262.59 करोड़ रुपए बढ़कर 20,14,010.63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  2. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 5,533.26 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका मार्केअ कैप 6,71,666.29 करोड़ रुपए हो गया.
  3. ये भी पढ़ें

  4. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की वैल्यूएशन 5,218.12 करोड़ रुपए बढ़कर 5,78,484.29 करोड़ रुपए हो गया.
  5. देश के दूसरे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 4,132.67 करोड़ रुपए बढ़कर 7,69,542.65 करोड़ रुपए हो गया.
  6. देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4,029.69 करोड़ रुपए बढ़कर 11,00,184.60 करोड़ रुपए हो गया है.
  7. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 2,819.51 करोड़ रुपए बढ़कर 5,32,946.04 करोड़ रुपये हो गया.
  8. देश के बड़ी कंपनियों में शुमार आईटीसी ने 264.15 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका एमकैप 5,35,032.74 करोड़ रुपए हो गया.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ा नुकसान

  1. खास बात तो ये है कि देश की टॉप टेन कंपनियों में से 3 कंपनियों के मार्केट कैप 18,671.76 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
  2. देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 10,691.45 करोड़ रुपए घटकर 14,05,102.38 करोड़ रुपए हो गया.
  3. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस का 4,163.13 करोड़ रुपए कम होकर 6,22,117.38 करोड़ रुपए रह गया.
  4. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल की वैल्यूएशन 3,817.18 करोड़ रुपए घटकर 6,95,038.48 करोड़ रुपए रह गया.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular