fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

मंदसौर लोकसभा सीट: चेहरा नहीं पार्टी का बोलबाला, कांग्रेस की दिग्गज नेता को दी थी पटखनी | Lok Sabha election 2024 Mandsaur constituency seat Meenakshi Natarajan Sudhir Gupta bjp congress stwn


उज्जैन संभाग में आने वाली मंदसौर लोकसभा सीट मालवा क्षेत्र की अहम सीटों में से एक है. शिवना नदी के सुंदर घाटों के बीच बसे इस शहर में प्राकृतिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है. मान्यता है कि नेपाल के काठमांडू के बाद दूसरा भगवान शिव का पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में ही है. यह भव्य मंदिर शिवना नदी के किनारे पर बना हुआ है. इस मंदिर में पूरे मालवा क्षेत्र की विशेष आस्था है. इसके अलावा इस क्षेत्र की पहचान अफीम की खेती के लिए भी की जाती है. यहां पर लगे अफीम के खेतों में सरकार की देखरेख में तय सीमा के मुताबिक अफीम को उगाया जाता है जिसे सरकार ही खरीदती है.

मालवा क्षेत्र के मंदसौर शहर को मसालों की खेती के लिए भी जाना जाता है और यहां पर कई प्रचीन मंदिर और ऐतिहासिक धरोहर मौजूद हैं जो कि यहां के गौरवपूर्ण इतिहास को दर्शाती हैं. औद्योगिक रूप से भी मंदसौर काफी समृद्ध है, साथ ही यहां पर कई अच्छे शैक्षणिक संस्थान भी मौजूद हैं. मंदसौर में कई दर्शनीय और धार्मिक स्थल मौजूद हैं. पशुपतिनाथ मंदिर से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर नालछा माता का मंदिर है, यह मां भवानी के लिए समर्पित है. इनके अलावा यहां पर तेलिया तालाब भी बहुत प्रसिद्ध है. बारिश के समय यह तालाब ओवरफ्लो हो जाता है जो कि एक झरने की तरह कई जगहों से बहता है. यह दृश्य देखने में काफी खूबसूरत होता है. वहीं इस तालाब के पास बैठकर यहां का सन सेट भी एंजॉय किया जा सकता है.

मालवा क्षेत्र के होलकर राजाओं की यहां पर छतरियां बनी हुई हैं जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. यशोधर्मन विजय स्तंभ भी यहां के प्रचीन और समृद्ध इतिहास की विशेष धरोहर है. इनके अलावा सीतामऊ के कोटेश्वर महादेव मंदिर, मोड़ी माता जी मंदिर, हिंगलाज गढ़ का किला, गांधी सागर बांध और गांधी सागर अभ्यारण्य भी खास जगहें हैं. मंदसौर में इंदौर और उज्जैन की राजनीति का विशेष प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें

राजनीतिक ताना-बाना

मंदसौर लोकसभा सीट को मंदसौर और नीमच जिले के साथ-साथ रतलाव के कुछ हिस्सों को मिलाकर बनाया गया है. जिसमें रतलाव की जाओरा विधानसभा, मंदसौर जिले की मंदसौर, मल्हागढ़, सुवासरा, गरोठ, और नीमच जिले की मनसा, नीमच और जावड़ विधानसभाएं शामिल हैं. इन सभी विधानसभाओं में सिर्फ मंदसौर को छोड़कर सभी पर बीजेपी काबिज है. मंदसौर में कांग्रेस के विपिन जैन विधायक हैं. पिछले चुनावों की बात की जाए तो इस लोकसभा सीट से कांग्रेस की दिग्गज महिला नेता मीनाक्षी नटराजन भी चुनाव लड़ चुकी हैं.

इस सीट पर कभी किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा बल्कि बारी-बारी दोनों पार्टियों को मौका मिला है. हालांकि 1989 के बाद से यहां बीजेपी ने अपनी धाक जमाई. 2009 में यहां से मीनाक्षी नटराजन ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हालांकि इसके बाद 2014 और 2019 में फिर से बीजेपी ने अपनी धाक जमाई है. फिलहाल यहां से बीजेपी के सुधीर गुप्ता सांसद हैं.

पिछले चुनाव में क्या रहा?

2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां से एक बार फिर से सुधीर गुप्ता को ही टिकट दिया. जबकि कांग्रेस ने 2009 में चुनाव जीत चुकी मीनाक्षी नटराजन पर दांव खेला. इस चुनाव में मोदी लहर का कुछ ऐसा असर हुआ कि बीजेपी के सुधीर गुप्ता को 8.47 लाख वोट मिले, जबकि कांग्रेस की दिग्गज महिला नेता मीनाक्षी नटराजन को 4.71 लाख वोट से ही संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में सुधीर गुप्ता ने मीनाक्षी को 3.76 लाख वोटों के भारी-भरकम अंतर से हराया था.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular