fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज होगा घोषित, SMS से ऐसे करें चेक | bseb bihar board metric 10th result 2024 to be declared today chek via sms


बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज होगा घोषित, SMS से ऐसे करें चेक

Bihar Board 10th Result 2024 SMS से भी कर सकते हैं चेक. Image Credit source: Santosh Kumar/HT via Getty Images

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज, 31 मार्च को घोषित किया जाएगा. हाईस्कूल के नतीजे दोपहर में 1.30 बजे जारी किए जाएंगे. परिणाम के साथ BSEB 10वीं टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे. उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर लिंक एक्टिव किया जाएगा, जहां स्टूडेंट्स रोल नंबर और रोड कोड दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं. इकसे आलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं.

बता दें कि रिजल्ट जारी होते ही ट्रैफिक के कारण बीएसईबी की वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 से 23 फरवरी तक राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था.

ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज होगा घोषित, जानें लाइव अपडेट

SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट?

हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को मोबाइल के मैसेज बाॅक्स में BIHAR10 स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा. रिजल्ट मोबाइल में SMS अलर्ट के रूप में आ जाएगा.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक?

  • आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
  • यहां मैट्रिक रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक पर करें.
  • अब रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
  • परिणाम आपकी स्क्रीन पर आएगा.

2023 में 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था. बिहार बोर्ड ने 23 मार्च को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था. नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए गए थे. इंटरमीडिएट में कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार 12वीं के रिजल्ट ने पिछले 5 सालों को रिकाॅर्ड को तोड़ा था. वहीं फेल होने वाले छात्रों की संख्या में कम रही. करीब 1 लाख स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट में फेल हुए थे.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular