fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

बिहार की टाॅपर्स फैक्ट्री का घटा रुतबा, 10वीं में टाॅप 5 रैंक में केवल एक छात्र, देखें 5 सालों का रिकाॅर्ड | bihar board 10th result 2024 Only one student in top 5 rank from Simultala Awasiya Vidyalaya check 5 years record here


बिहार की टाॅपर्स फैक्ट्री का घटा रुतबा, 10वीं में टाॅप 5 रैंक में केवल एक छात्र, देखें 5 सालों का रिकाॅर्ड

बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. Image Credit source: file photo

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज, 31 मार्च को दोपहर 1.30 बजे मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार 10वीं में कुल 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं 2 लाख से अधिक फेल हुए हैं. बिहार में टाॅपर्स फैक्ट्री के मशहूर सिमुलतला आवासीय विद्यालय से टाॅप 5 रैंक में इस बार केवल एक छात्र शामिल है. वहीं टाॅप 10 रैंक में इस विद्यालय के कुल 6 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं टाॅप 10रैंक में कुल इस बार स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है.

वहीं पिछली बार कुल 1611099 स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कुल 1664252 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक रही. कुल 858785 लड़कियों और 805467 लड़कों ने परीक्षा दी थी.

ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, यहां सबसे करें चेक

पिछली 5 सालों में कैसा रहा टाॅपर फैक्ट्री का रिजल्ट?

पिछली बार मैट्रिक में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 5 स्टूडेंट्स ने टाॅप 10 में स्थान बनाया था. वहीं 2023 में टाॅप 5 में दो स्टूडेंट्स और टाॅप 10 में 10 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया था. वहीं 2020 में विद्यालय के तीन छात्र टॉप 10 में तीन छात्र शामिल हुए थे, 2021 में यहां के 14 स्टूडेंट्स टॉप 10 में शामिल रहें. 2022 में 5 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान बनाया था.

टाॅप 10 में कितने स्टूडेंट्स शामिल?

इस बार टाॅप 10 में कुल 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. 4 स्टूडेंट्स को 486, 8 स्टूडेंट्स को 483, 6 को 482, 4 को 481, 9 को 480 और 14 स्टूडेंट्स को मैट्रिक में 479 नंबर मिले हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular