प्रतीकात्मक तस्वीर.
इंदौर में दो दिन पहले परदेसी पुरा पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में ससुर-दामाद की जोड़ी को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से 750 किलोग्राम से भी ज्यादा की ब्राउन शुगर जब्त की गई थी. आरोपी इसे राजस्थान के प्रतापगढ़ से पश्चिम बंगाल के हावड़ा लेकर जा रहे थे. लेकिन दोनों पकड़े गए. अब इस मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी का नाम इशाक उर्फ गोगा है. जो कि प्रतापगढ़ का बड़ा ब्राउन शुगर सप्लायर है. ससुर-दामाद को इसी ने ब्राउन शुगर दी थी. जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस की मानें तो मामले में पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान से ही यह ड्रग्स भारत लाई जाती है. क्योंकि राजस्थान का प्रतापगढ़, पाकिस्तान बॉर्डर के पास ही है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ससुर-दामाद के माध्यम से इशाक तीन डिलीवरी हावड़ा के लिए पहले भी करवा चुका है. एक डिलीवरी पर वह ससुर दामाद को ₹15000 देता था. तो वहीं खुद शाक गोगा को ड्रग्स की सप्लाई करवाने में 30000 रुपए मिलते थे.
पुलिस को अनुमान है कि इस पूरे ही मामले में गोगा की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी इशाक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश तक सप्लाई
इससे पहले आरोपी दामाद-ससुर ने बताया था कि वे लोग ब्राउन शुगर इकट्ठा कर उसे देश के विभिन्न जगहों पर सप्लाई कर देते हैं. यहां तक कि ड्रग्स को बाद में पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश भी भेजा जाता है. अभी पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इस गैंग में और कौन-कौन तस्कर शामिल हैं.
मामले में कई खुलासे
परदेसी पुरा के थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि पहले ससुर-दामाद की जोड़ी को 8 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. फिर जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने इशाक गोगा का नाम लिया. इशाक को गिरफ्तार किया गया तो कई अहम खुलासे हुए. अभी तीनों से पूछताछ जारी है. पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आ रहा है. इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं.