fbpx
Saturday, October 5, 2024
spot_img

नौकरी से निकालने के बाद Boss ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर दंग रह गया कर्मचारी | After Firing Boss Ask Employee Why Aren’t You Going On Holiday reddit post goes viral


नौकरी से निकालने के बाद Boss ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर दंग रह गया कर्मचारी

बॉस वायरल न्यूज

आज के समय में ज्यादातर लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने ऑफिस के अनुभव शेयर करते हैं और वहां होने वाली चीजों के बारे में अपने दोस्तों को बताते हैं. यहां कई बार चीजें नॉर्मल होती है तो वहीं कई बार लोगों की ऐसी-ऐसी परेशानियां सामने आ जाती है. जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक महिला से उसके बॉस ने उसे नौकरी से निकालने के बाद उससे अजीब ही सवाल पूछ लिया.

अपनी इस कहानी को शेयर करते हुए कर्मचारी ने लिखा कि सबसे पहले मुझे बिना बताए नौकरी से निकाल दिया गया और फिर उन्होंने मेरे पास आकर मुझसे पूछा कि हां जा रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, कहीं नहींउसके बाद बॉस ने कहा, “कैसे? आपको छुट्टी पर जाना चाहिए! आपको सच में काफी ज्यादा स्ट्रेस है और इसे खत्म करने के लिए आपको कहीं दूर घूमने के लिए जाना चाहिए, इससे आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा और वापस से एनर्जेटिक हो जाओगी.

यहां देखिए पोस्ट

“Why aren’t you going on holiday???” Mindblowing Conversation with Boss.
byu/Little_Emergency_418 inantiwork

इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि इस गर्मी छुट्टी मैं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किसी दूसरे आइलैंड पर घूमने जा रहा हूं. लड़की ने इन सब बातों को सुनने के बाद आगे लिखा कि मुझे पता था कि एक हफ्ते के बाद मुझे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और ये इस तरह की बातें कर रहे हैं. मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा है कि मैं इनकी बातों पर किस तरीके से रिएक्ट करूं…या तो ये मेरा मजाक बना रहे हैं या फिर इन्हें मेरे टरमिशन के बारे में कुछ पता ही नहीं है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular