fbpx
Sunday, January 19, 2025
spot_img

‘तुम मुझे फिल्म बनाना मत सिखाओ’ जब रवीना के सवाल पर डायरेक्टर ने दिया ऐसा जवाब | bollywood actress raveena tandon talks about argument with film director patna shukla


'तुम मुझे फिल्म बनाना मत सिखाओ' जब रवीना के सवाल पर डायरेक्टर ने दिया ऐसा जवाब

जब डायरेक्टर से हुई रवीना टंडन की झड़पImage Credit source: सोशल मीडिया

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ 29 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने बीते दिनों को याद किया है. फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट किया था. अब रवीना ने इसी बात का जिक्र करते हुए एक फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि वो एक बार तो पिक्चर के डायरेक्टर पर भी भड़क गईं थीं.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया जिस वजह से रवीना और डायरेक्टर की झड़प हो गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बहस के बाद रवीना ने वो फिल्म ही छोड़ दी. क्या है पूरा मामला? चलिए जानते हैं.

रवीना ने डायरेक्टर से किया ऐसा सवाल

एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि एक बार डायरेक्टर ने उन्हें उनकी इंटेलिजेंस की वजह से बेइज्जत कर दिया था. उन्होंने कहा “मुझे याद है मैंने एक फिल्म की थी. उस फिल्म में एक बच्चा था जो कोमा में था. वो सीन कुछ ऐसा था कि उसमें मां की एंट्री होती है और बच्चा उसे देखकर मम्मा-मम्मा-मम्मा बोलने लगता है. बस इसी सीन पर रवीना ने डायरेक्टर से ये सवाल कर डाला कि अगर कुछ समय पहले डायरेक्टर मुझे आकर ये कह रही है कि आपका बच्चा कोमा में है तो ये कैसे मुमकिन हो सकता है कि वो मुझे देखकर बोलने लग जाए.”

ये भी पढ़ें

जब सेट से चले गए डायरेक्टर

रवीना के इस सवाल से डायरेक्टर भड़क गए. उनके सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा “तुम मुझे डायरेक्ट करना मत सिखाओ.” इसके जवाब में रवीना ने कहा “सर, लेकिन ये तो साइंटिफिक फैक्ट है. हम गलत नहीं कर सकते, लोग हमपर हंसेंगे.” रवीना ने बताया कि इस घटना के बाद डायरेक्टर सेट छोड़ कर चले गए, जिसके बाद रवीना ने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular