
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनावी बॉन्ड को लेकर भी सियासत तेज है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चुनाव आयोग को पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी थी, जिसके बाद डाटा को सार्वजनिक भी कर दिया गया. चुनाव बॉन्ड के जरिए राजनीतिक पार्टियों को मिले चंदे पर कई विपक्षी पार्टियों ने सवाल भी उठाया है. अब इस मुद्दे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर पलटवार किया है.
पीएम मोदी ने रविवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो लोग चुनावी बॉन्ड का विरोध कर रहे हैं उन्हें जल्द ही पछतावा होगा. 2014 से पहले चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले फंड का कोई पता नहीं चलता था. अब हम चुनावी बॉन्ड के जरिए पार्टियों को होने वाली फंडिंग का पता लगा सकते हैं. पीएम ने चुनावी बॉन्ड का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुछ भी पूर्ण नहीं है, खामियों को दूर किया जा सकता है.
खबर अपडेट हो रही है…