अमर सिंह चमकीला के रोल में दिलजीत दोसांझ
इम्तियाज अली जब भी कोई फिल्म बनाते हैं उसे लेकर काफी शोर होता है. वे कम फिल्में बनाते हैं लेकिन उनकी फिल्में देखने के लिए फैंस का भारी हुजूम सिनेमाघरों में पहुंचता है. अब इम्तियाज अली एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं. वे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर फिल्म ला रहे हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने बताया है कि फिल्म में लीड एक्टर को लेकर उनके मन में श्योरटी नहीं थी.
इम्तियाज अली ने कहा कि जब वे फिल्म बना रहे थे उस दौरान उन्हें परिणीति और दिलजीत को साथ देखकर काफी फ्रेशनेश आती थी. दोनों साथ में इस रोल के लिए काफी अच्छे लग रहे थे. जब भी वे दोनों को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि इस कपल के रोल के लिए इन दोनों स्टार्स के अलावा कोई और हो नहीं सकता था. लेकिन इम्तियाज ने ये भी कहा कि उन्हें किन्हीं कारणों से दिलजीत को लेकर ऐसा लगता था कि पता नहीं वे इस रोल को कर पाएंगे कि नहीं.
ट्रेलर देखें यहां-
ये भी पढ़ें
कैसे बदली धारणा?
लेकिन इम्तियाज अली के मुताबिक दिलजीत दोसांझ को लेकर उनकी ये धारणा तब बदल गई जब वे पहली बार दिलजीत से मिले. दिलजीत से मिलने के बाद से उन्हें लगा कि ये तो एकदम अलग हैं. उन्हें तब से ही ये श्योरटी आ गई कि इस रोल के लिए दिलजीत दोसांझ पूरी तरह से फिट बैठ रहे हैं. और इसके बाद इस रोल के लिए इम्तियाज ने किसी और कास्ट करने का खयाल अपने मन से निकाल दिया.
दर्दभरी है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे सिंगर की कहानी है जिसे लोग घर-घर में सुनते थे. पहले अमर सिंह चमकीला ने पंजाब में नाम कमाया इसके बाद उन्हें देश-दुनियाभर में सुना जाने लगा. लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी कुछ लोगों को रास नहीं आई और बेहद कम उम्र में उनका कत्ल कर दिया गया. अब उन्हीं के जीवन पर ये फिल्म आ रही है.