X को एवरीथिंग ऐप बनाने के लिए एलन मस्क कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर को भी इसी नीयत से खरीदा था ताकि इसे एक ऐसे ऐप में तब्दील किया जा सके जहां एक ही जगह कई तरह के काम किए जा सकें.
अब समय बदल चुका है और जमाना सोशल मीडिया का है. इस में आए दिन कई तरह के ट्रेंड वायरल होते रहते हैं, जिसको लेकर हर किसी की अपनी-अपनी राय होती है. अब सामने आए इस ट्रेंड को ही देख लीजिए, जिस पर हजारों पोस्टों की भरमार हो गई. क्या नेता, क्या राजनेता, क्या आम और क्या खास? हर कोई इसका दीवाना बना हुआ है और इसका इस्तेमाल अपने-अपने हिसाब से किए जा रहे हैं.
ये इमेज सादे सफेद पेज पर बोल्ड काले फ़ॉन्ट का बना हुआ था, ये एक तीरछे तीर की तरह था. जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे- इसका नेचर आखिर कैसा है? अब अगर आपको भी जानना है कि ये क्या है तो हम आपको बता दें कि ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के हिस्से का ही एक रूप है, जिसमें आप 420 शब्दों तक अपनी बात को कह सकते हैं और उस इमेज के बारे में समझा सकते हैं. बता दें कि ऑल्ट टेक्स्ट फीचर 2016 में X पर पेश किया गया था.
यहां समझिए खेल
#ClickChallenge#ClickHere for cute smile😍 pic.twitter.com/bQfZKlBDAW
— Ramsa Chaudhary (@Ramkishor_jaat_) March 31, 2024
अब जैसे ही लोगों ने इस चैलेंज को देखा हर कोई इसको इस्तेमाल करने. नतीजा ये रहा है कि ये एक चैलेंज बन गया और अब ये X ( पहले ट्विटर) पर टॉप ट्रेंड करने लगा. जिस पर लोगों अब अपना-अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं.
मिल गया इलाज , ना यकिन तो देख लो । #ClickHere pic.twitter.com/VtVuEZZye7
— PretMeena (@PretMeena) March 30, 2024
समझ में आया खेल?
#ClickHere
ज़ब भी आप फोटो कोई अपलोड करते है तो side मे alt लिख के आता इस पर क्लिक करेंगे तो describe लिख के आयेगा इस मे जो चाहे वो लिख सकते है
ज़ब कोई आपके alt पे क्लिक करेगा तो आपने जो लिखा है वो दिखाई पड़ेगा. pic.twitter.com/ikT91PJiy3— chandan (@chandan_stp) March 30, 2024
लोगों ने पूछे सवाल
कोई बताएगा इसका क्या मतलब है👍#ClickHere pic.twitter.com/xiaqno1pu7
— Himanshu Chaudhari🚩 (@bhikanpurwala) March 31, 2024
बता दें कि आम लोगों के अलावा इस ट्रेंड में बीजेपी भी शामिल हुई. पार्टी ने अपने पोस्ट के ऑल्ट टेक्स्ट सेक्शन में हिंदी में लिखा फिर एक बार मोदी सरकार और फिर इसी के बीच आम आदमी पार्टी ने भी इस ट्रेंड का फायदा उठाते हुए 31 मार्च को होने वाली अपनी मेगा रैली पर एक संदेश दिया. वैसे आपको ये नया फीचर कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताइएगा.