fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

किसानों से नहीं प्रियंका चोपड़ा से मिलते हैं मोदी, आंधी की तरह आए तूफान की तरह चले जाएंगे: तेजस्वी यादव | tejaswi yadav targeted bjp in india alliance maharally aap cm kejriwal loksabha elections 2024


किसानों से नहीं प्रियंका चोपड़ा से मिलते हैं मोदी, आंधी की तरह आए-तूफान की तरह चले जाएंगे: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. जिस के बाद केजरीवाल 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड में रहेंगे. केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज यानि 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में I.N.D.I.A गठबंधन के नेता एक साथ महारैली में शामिल हुए. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, कहा मोदी जी को प्रियंका चोपड़ा से मिलने का समय है, किसानों से नहीं.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ये दिल्ली की भीड़ बता रही है कि मोदी जी जिस तरह आंधी की तरह आए थे तूफान की तरह चले जाएंगे. तेजस्वी ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. नफरत फैलाई जा रही है. हम आपके लिए लड़ने आए हैं. उन्होनें कहा कि जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकि बार 400 पार वो कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन जनता ही मालिक है.

तेजस्वी ने बीजेपी से पूछा सवाल

तेजस्वी यादव ने EVM मशीन को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेट कर चुके हैं. आप बताओं ये नारा पूरा होगा या ये लोग सत्ता से बाहर होंगे? ये लोग घंमडी लोग हैं हम किसी को गाली देने नहीं आए हैं, लेकिन विपक्ष के नाते सवाल पूछना हमारा काम है. तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज देश की सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है. उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि आप बताओ किसको नौकरी दी, जबकि हमने बिहार में 5 लाख नौकरियां दी.

ये भी पढ़ें

ईडी पर बोले तेजस्वी

किसानों पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज किसान परेशान हैं. वहीं बीजेपी पर तीखा तंज करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी को किसानों से मिलने का समय नहीं है लेकिन प्रियंका चोपड़ा से मिलने का हैं, अक्षय कुमार को इंटरव्यू देते हैं, बिल गेट को इंटरव्यू देते हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने ईडी को निशाना बनाते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई से परेशान किया गया, लालू जी को परेशान किया मेरे ऊपर केस किया. मेरी मां बहन रिश्तेदारों पर केस किया गया, हमारे लोगों पर रेड चल रही है. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, लेकिन हम शेर हैं डरते नहीं है. जब जब कंस को डर लगता था तो वो जेल में बंद कर देता था.

तेजस्वी यादव ने मंच से गाया गाना

तेजस्वी यादव ने बीजेपी सरकार की मोदी की गांरटी को निशाना बनाते हुए कहा कि ये गोबर को हलवा बना कर परोस देते हैं, आंख फोड़कर चश्मा देते हैं. मोदी की गारंटी चाइनीज माल की तरह होती है. इनपर भरोसा मत करिएगा. हमने आज देखा कि राष्ट्रपति जी आडवाणी जी को सम्मानित करने गई वो खड़ी थी और प्रधानमंत्री जी बैठे थे. तेजस्वी ने कहा कि ये लोग नागपुरिया और RSS के कानून को लागू करना चाहते हैं ये संविधान का सम्मान नहीं करते. वहीं अपनी सरकार की गांरटी बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही तेजस्वी ने मंच से गाना गाया तुम तो धोखेबाज हो, वायदा करके भूल जाते हो, रोज रोज जो मोदी ऐसा करोगे, जनता रुठ गई तो मोदी जी हाथ मलोगे.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular