fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

Virgo Rashifal March 31: कन्या राशि वालों को नौकरी की तलाश ले जाएगी घर से दूर, मिलेगी जिम्मेदारियां | Aaj Ka Kanya Rashifal 31 March 2024 Sunday Virgo Horoscope Today In Hindi


Virgo Rashifal March 31: कन्या राशि वालों को नौकरी की तलाश ले जाएगी घर से दूर, मिलेगी जिम्मेदारियां

कन्या राशि का राशिफल

31 March Ka Kanya Rashifal: सुखद समय व्यतीत होगा. कुछ छोटी-छोटी समस्या उत्पन्न होती रहेगी. अपनी समस्या को अधिक समय तक ना बढ़ने दे. उनका तुरंत समाधान करने का प्रयास करें. इष्ट मित्रों के साथ साझेदारी में कोई कार्य न करें. अपने बलबूते पर कार्य क्षेत्र में निर्णय ले. नौकरी की तलाश में आपको घर से दूर जाना पड़ेगा नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा ऑफर प्राप्त हो सकता है. आप नौकर चाकर स्वीकार करने से पूर्व उसकी ठीक से जांच पड़ताल कर ले. आप जो भी निर्णय ले खूब सोच विचार कर लें. राजनीतिक वरिष्ठ पदस्थ लोग आपके नेतृत्व पर भरोसा जताएंगे और आपको राजनीति में महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आवश्यक धन मिलने में बड़ी कठिनाई आएगी. व्यापार में अपेक्षा के अनुरूप धन लाभ नहीं होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी के कारण आय के अवसर कम प्राप्त होंगे. आर्थिक क्षेत्र में धन का सदुपयोग करें. अधिक जोखिम ना ले. शेयर,लॉटरी आदि से यकायक धन प्राप्त हो सकता है. दूर देश में बसे किसी प्रियजन से आर्थिक मदद मिल जाएगी.

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

अपने धैर्य को कम न होने दे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. विरोधी पक्ष को अपनी कमजोरी का पता न चलने दे. अन्यथा आपके विरोधी आपकी कमजोरी का फायदा उठाएंगे. प्रेम संबंध में कोई पुराना मित्र आपकी किसी मन मांगी मुराद बनकर सामने आएगा. जिससे आपको सुखद अनुभूति होगी. प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में कुछ परेशानियां सामने आ सकते हैं. संतान पक्ष से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा.

कैसा रहेगा स्वास्थ्य?

आपके स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. किसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा. मुंह के छाले, फोड़ा अथवा मुंह का कोई भी घाव बेहद तकलीफ देगा. आप किसी परिजन को लेकर बेहद चिंतित रहेंगे. आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद विपरीत असर डाल सकती है. गंभीर रोग से पीड़ित लोग अपने इलाज हेतु दूर देश में अथवा विदेश में इलाज हेतु जा सकते हैं. आप सकारात्मक रहे. नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करते रहे.

आज के उपाय

गंदे नाले में 43 दिनों तक नीला फूल डालें. लगत संगत से दूर रहे.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular