fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

Uttara Kannada Lok Sabha Seat: उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर लगातार 5वीं बार जीतकर रिकॉर्ड बनाने उतरेगी BJP | Uttara Kannada Lok Sabha Seat Profile karnataka lok sabha election 2024 bjp congress


Uttara Kannada Lok Sabha Seat: उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर लगातार 5वीं बार जीतकर रिकॉर्ड बनाने उतरेगी BJP

उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट.

देश में लोकतंत्र के महाकुंभ यानी आम चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है. कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर बीजेपी का वर्चस्व रहा है. इस सीट बीजेपी के कद्दावर नेता अनंत कुमार हेगड़े लगातार जीतते हुए आ रहे हैं. इस सीट से वर्तमान में अनंत कुमार हेगड़े सांसद हैं. हेगड़े पांच बार से इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. पहली बार उन्होंने 1996 में इस सीट से चुनाव जीता था, तब इस संसदीय क्षेत्र को कनारा के नाम से जाना जाता था.

इस बार बीजेपी ने उत्तर कन्नड़ सीट पर विशेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने डॉ. अंजलि निंबालकर को टिकट देकर मैदान में उतारा है.

उत्तर कन्नड़ सीट का सियासी इतिहास

उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पहले बॉम्बे स्टेट और फिर मैसूर स्टेट का हिस्सा थी. इस सीट पर अब तक हुए कुल 17 लोकसभा चुनावों में 10 बार कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी ने यहां साल 1996 में पहला चुनाव जीता और उसे कुल पांच बार इस सीट पर जीत हासिल हुई. इस सीट पर 1967 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार डी.डी. दत्तात्रेय ने जीता था. इसके बाद साल 2004 से लगातार बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर भगवा लहरा रहे हैं.

बता दें कि उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से अनंत कुमार हेगड़े ने पांच बार जीत दर्ज की है. वह पहली बार मात्र 27 साल की उम्र में 1996 में 11वीं लोकसभा में संसद सदस्य चुनकर पहुंचे थे. इसके बाद फिर 1998 में वह चुनाव लड़े, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार डी.डी. दत्तात्रेय से चुनाव हार गए. फिर साल 1999 में हेगड़े को कांग्रेस की मार्गरेट अल्वा ने मामूली अंतर से हरा दिया. इसके बाद उन्होंने साल 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार चार बार जीत दर्ज की और इस सीट पर भाजपा का परचम लहराया.

मतदाता और सामाजिक तानाबाना

2011 की जनगणना के मुताबिक उत्तर कन्नड़ की आबादी 19 लाख 38 हजार 268 है. वहीं 2019 के डाटा के मुताबिक इनमें लगभग 11.53 लाख के करीब वोटर्स हैं. यहां की लगभग 76 फीसदी आबादी गावों में रहती है, वहीं 23 फीसदी आबादी शहर में रहती है. जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर एससी समुदाय की आबादी 7.88 प्रतिशत है और एसटी समुदाय की आबादी 3.77 प्रतिशत है.

2019 चुनाव का परिणाम

  • विजेता – अनंतकुमार हेगड़े (भाजपा)
  • वोट मिले – 7,86,042
  • वोट (%) – 68
  • उपविजेता – आनंद असनोटीकर (जनता दल एस)
  • वोट मिले – 3,06,393
  • वोट (%) – 27
  • अंतर – 4,79,649

2014 चुनाव का परिणाम

  • विजेता – अनंतकुमार हेगड़े (भाजपा)
  • वोट मिले – 5,46,939
  • वोट (%) – 56
  • उपविजेता – प्रशांत आर देशपांडे (कांग्रेस)
  • वोट मिले – 4,06,239
  • वोट (%) – 41
  • अंतर 1,40,700



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular