fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Udupi Chikmagalur Lok Sabha Seat: उडुपी चिकमंगलूर सीट पर BJP का दबदबा, कांग्रेस की जीत की राह कठिन | Udupi Chikmagalur Lok Sabha Seat Profile karnataka lok sabha election 2024 bjp congress


Udupi Chikmagalur Lok Sabha Seat: उडुपी चिकमंगलूर सीट पर BJP का दबदबा, कांग्रेस की जीत की राह कठिन

उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा सीट.

उडुपी चिकमंगलूर कर्नाटक की हाई प्रोफाइल सीट है. इस संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की शोभा करंदलाजे सांसद हैं. हालांकि 2009 से लेकर अब तक यहां बीजेपी का ही राज रहा है. इस सीट से तीनों बार बीजेपी ने ही कब्जा किया है. वहीं विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो 8 में से बीजेपी ने 4, कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी नेकोटा श्रीनिवास पूजारी को चुनान मैदान में उतारा है.

उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा क्षेत्र में साल 2009 में पहली बार चुनाव हुए थे. जिसके बाद बीजेपी के डी.वी सदानंद गौड़ा 15वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे. हालांकि उन्होंने 2012 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुए थे.

उडुपी चिकमंगलूर सीट का सियासी इतिहास

कर्नाटक की उडुपी चिकमगलूर सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. अब तक इस सीट पर चार बार चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 2012 का उपचुनाव भी शामिल है. उडुपी चिकमगलूर सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर सिर्फ एक बार 2012 के उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. वर्तमान में यहां से कर्नाटक बीजेपी की दिग्गज नेता शोभा करंदलाजे सांसद हैं.

इस सीट पर अबकी बार बीजेपी को कांग्रेस गठबंधन कड़ी टक्कर देगा. उडुपी चिकमंगलूर सीट पर साल 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए थे, तब बीजेपी के डी.वी. सदानंद गौड़ा ने जीत हासिल की थी.
इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के जयप्रकाश हेगड़े को लगभग 27 हजार वोटों से मात दी थी.

इसके बाद जब साल 2011 में जब बी.एस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो उनकी जगह सदानंद गौड़ा को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया. इसके बाद इस सीट पर साल 2012 में उपचुनाव हुए. इस चुनाव में यहां से कांग्रेस के जयप्रकाश हेगड़े ने बीजेपी के वी. सुनील कुमार को हराकर बड़ा झटका दिया था. हालांकि फिर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक बीजेपी की दिग्गज नेता शोभा करंदलाजे ने लगातार दो बार कांग्रेस को हराकर जीत का परचम लहराया.

मतदाता और सामाजिक तानाबाना

2011 की जनगणना के मुताबिक उडुपी चिकमंगलूर की आबादी 18 लाख 18 हजार 242 है. वहीं 2019 के डाटा के मुताबिक इनमें लगभग 13.87 लाख के करीब वोटर्स हैं. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 6 लाख 79 हजार और महिल वोटरों की संख्या 7 लाख आठ हजार है. यहां की लगभग 70 फीसदी आबादी गावों में रहती है, वहीं 30 फीसदी आबादी शहर में रहती है. जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर एससी समुदाय की आबादी 14.44 प्रतिशत है और एसटी समुदाय की आबादी 5 प्रतिशत है.

2019 चुनाव का परिणाम

  • विजेता – शोभा करंदलाजे (बीजेपी)
  • वोट मिले – 7,18,916
  • वोट (%) – 62
  • उपविजेता – प्रमोद माधवराज (जनता दल एस)
  • वोट मिले – 3,69,317
  • वोट (%) – 32
  • अंतर 349599

2014 चुनाव का परिणाम

  • विजेता – शोभा करंदलाजे (भाजपा)
  • वोट मिले – 5,81,168
  • वोट (%) – 57
  • उपविजेता – के जयप्रकाश हेगड़े (कांग्रेस)
  • वोट मिले – 3,99,525
  • वोट (%) – 39
  • अंतर 181643

कब किसने मारी बाजी

  • 2009 डीवी सदानंद गौड़ा – बीजेपी
  • 2012 (उपचुनाव) – के जयप्रकाश हेगड़े – कांग्रेस
  • 2014 – शोभा करंदलाजे – बीजेपी
  • 2019 – शोभा करंदलाजे – बीजेपी



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular