fbpx
Tuesday, December 3, 2024
spot_img

Scorpio Rashifal March 31: वृश्चिक राशि वालों का मेहनत करने से भाग्य देगा साथ, वाद विवाद से बचें | Aaj Ka Vrishchik Rashifal 31 March 2024 Sunday Scorpio Horoscope Today In Hindi


Scorpio Rashifal March 31: वृश्चिक राशि वालों का मेहनत करने से भाग्य देगा साथ, वाद-विवाद से बचें

वृश्चिक राशि का राशिफल

31 March Ka Vrishchik Rashifal: कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में पार्टी बदलने से पहले खूब सोच विचार कर आगे कदम उठाए. किए गए परिश्रम का मीठा पर प्राप्त होगा. सहयोगियों के साथ कार्य करने से लाभ होगा. दूसरों को भी अपनी कमजोरों का पता न चलने दे. लोग आपकी कमजोरी का लाभ उठाएंगे. मेहनत करने से भाग्य साथ देगा. अनुशासन की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत को अपने देश से कहीं दूर जाना पड़ सकता है. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

जमा पूंजी धन खर्च हो सकता है. अनावश्यक खर्चे से बचें. नवीन संपत्ति के क्रय के लिए समय अच्छा नहीं है. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. व्यापार में परिजनों का अपेक्षित सहयोग मिलने से संपत्ति मिलने के योग हैं. वाहन खराब होने पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. घर अथवा व्यवसायिक स्थल से कोई मूल्यवान वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर अत्यधिक धन व्यय करने से बचें.

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

प्रेम प्रसंग में वाद विवाद हो सकते हैं. संतान पक्ष की ओर से मन में कुछ चिंता बनी रहेगी. विद्यार्थी गण जोश में होश ना खोए. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाने का प्रयास करें. अनावश्यक तर्क वितर्क करने से बचें. पूजा पाठ आदि में मन लगा रहेगा. प्रेम संबंध में एक दूसरे से किसी भी बात की अत्यधिक अपेक्षा न रखें.

कैसा रहेगा स्वास्थ्य?

पेट संबंधी कोई गंभीर समस्या गंभीर रूप ले सकते हैं. यदि आवश्यक न हो तो आज सर्जरी आदि कराने से बचें. आज लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जिससे अपार शारीरिक एवं मासिक कष्ट होगा. इलाज के लिए धन का समुचित इंतजाम न होने से बहुत चिंता बनी रहेगी. नाक, कान संबंधी रोग के लक्षण प्रकट होने पर तुरंत चिकित्सा को दिखाएं. कोई गंभीर समस्या हो सकती है. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव बना रहेगा.

आज के उपाय

चांदी के बर्तन में दूध या पानी पिए.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular