LSG vs PBKS Live Score: क्या लखनऊ को इस सीजन में पहली जीत मिलेगी?
IPL 2024 का आज दूसरा शनिवार है लेकिन इस बार डबल हेडर नहीं, बल्कि एक ही मैच है. ये मुकाबला है लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच. टूर्नामेंट के 11वें मैच में दोनों टीमों की टक्कर लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में होने जा रही है. लखनऊ में इस सीजन का ये पहला ही मैच है. जहां तक लखनऊ टीम की बात है तो केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम का इस सीजन में दूसरा मैच है. अपने पहले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसे अपनी पहली जीत की तलाश है. वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का तीसरा मैच है, जिसमें से उसे एक जीत और एक हार मिली है.
LSG vs PBKS Live Updates
पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.