fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Korean Skin Care Routine: ग्लास स्किन पाने के लिए अपनाएं ये ट्रेंडी कोरियन स्किन केयर रूटीन | trendy korean skin care routine fo glass like glowing skin


Korean Skin Care Routine: ग्लास स्किन पाने के लिए अपनाएं ये ट्रेंडी कोरियन स्किन केयर रूटीन

ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें ट्रेंडिंग कोरियन स्किन केयर रूटीन

महिलाओं के लिए चेहरे की खूबसूरती बहुत जरूरी होती है जिसके लिए वह तरह तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं. इसके अलावा वह अपने स्किन केयर में भी कई बदलाव करती रहती हैं. वहीं आजकल लड़कियों के बीच कोरियन स्किन केयर काफी ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, कोरियन लड़कियों की स्किन ग्लास की तरह ग्लो करती है जिस वजह से उनके स्किन केयर रूटीन को जानने के लिए हर कोई इच्छुक रहता है. कोरियन लड़कियों की स्किन बिना मेकअप के भी ग्लास की तरह चमकती रहती है. जिस वजह से वह बेहद सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आती हैं. यही नहीं बल्कि मेकअप करने के बाद भी इनकी स्किन नेचुरल लग रही होती है. कई लोगों का मानना है कि ये सबसे फेवरेट स्किन टाइप में से एक है.

अक्सर लोगों को लगता है कि कोरियन स्किन पाने के लिए बहुत सारे प्रोड्क्ट्स लगाने पड़ते हैं जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है इसके लिए आपको बस यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा.

डेली स्किन केयर

रोज रात को सोने से पहले चार स्टेप वाला स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करें जिसमें क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग और सनस्क्रीन लगाना शामिल है. इन चार स्टेप्स के बीच में गैप भी रखें, एक के बाद एकदम से इन्हें न करें. एक स्टेप के बाद कुछ वक्त के लिए स्किन को ऐसे ही रहनें दें जैसे कि टोनिंग करने के बाद गीले चेहरे पर ही मॉइस्चराइजर न लगा लें बल्कि जब चेहरे सूख जाए तब अगला स्टेप करें.

स्क्रबिंग करें

हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार स्क्रबिंग जरूर करें. ये चेहरे से डेड सेल्स हटाकर उसे एक्सफोलिएट करता है. वैसे तो बाजार में आपको कई तरह के स्क्रब मिल जाते हैं लेकिन आप घर पर नेचुरल तरीकों से भी स्क्रब तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप सूजी और शहद को मिलाकर नेचुरल स्क्रब तैयार कर सकते हैं. ध्यान रहे कि स्क्रब करते वक्त चेहरे को ज्यादा तेज से न रगड़ें बल्कि सॉफ्ट हांथों से मसाज करते हुए चेहरा साफ करें.

फेस मास्क लगाएं

कोरियन लड़कियों की तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो हफ्ते में कम से कम दो बार फेस मास्क जरूर लगाएं. इसके लिए आप घर पर ही फेस मास्क तैयार करें. दही और शहद को मिलाकर आप नेचुरल फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. इन दोनों चीजों को मिलाकर स्किन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें. दही में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular