fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

IRCTC Tour Package: अप्रैल में बनाएं मध्य प्रदेश का घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज | IRCTC Tour Package for madhya pradesh starting 3 april know here in hindi


IRCTC Tour Package: अप्रैल में बनाएं मध्य प्रदेश का घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज

मध्य प्रदेश में बनाएं घूमने ा प्लानImage Credit source: MP Tourism

IRCTC Tour Package: अप्रैल के महीने में बच्चों के एग्जाम भी खत्म हो जाते हैं. ऐसे में लोग फैमिली ट्रिप प्लान करते हैं. अप्रैल के मौसम में ज्यादा गर्मी नहीं होती है, ऐसे लोग आराम से घूमने जा सकते हैं. बहरहाल, अगर आप भी अगले महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको आईआरसीटीसी का एक बेहतरीन पैकेज बताने वाले हैं. बता दें कि IRCTC के इस पैकेज का नाम मध्य प्रदेश दर्शन है.

खूबसूरती के मामले में मध्य प्रदेश भी किसी से कम नहीं है. यहां आप नेचर की खूबसूरती से लेकर हर तरह के एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. तो इस बार एग्जाम के बाद आप बच्चों के साथ मध्य प्रदेश में घूमने का प्लान कर सकते हैं. आइए आपको आईआरसीटीसी के इस शानदार पैकेज के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

IRCTC मध्य प्रदेश दर्शन पैकेज

भारतीय रेलवे के इस टूर पैकेज की अवधि 4 रात और 5 दिन की है. सैलानियों के ट्रैवल का मोड फ्लाइट होगी. इस टूर पैकेज में आपमहेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. बता दें कि हैदराबाद से आप फ्लाइट ले पाएंगे.

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

IRCTC मध्य प्रदेश दर्शन पैकेज में सैलानियों को फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी, जिसमें आने-जाने की जर्नी शामिल होगी. इसके अलावा, रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको डिनर और ब्रेकफास्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही, आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी.

कितना लगेगा किराया

IRCTC के इस ट्रिप में अगर आप अकेले जाना चाहते हैं तो आपको करीब 33,350 रुपए खर्च करने होंगे. इस, वहीं दो लोगों को 26,700 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 25,650 रुपए का शुल्क देना होगा. वहीं, अगर आप अपने साथ बच्चों को लेकर जा रहे हैं तो आपको बेड के लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे. बता दें कि 5 से 11 साल के बच्चों के लिए आपको बेड के साथ 23,550 और बिना बेड के 21,450 रुपए देने होंगे. बता दे कि 3 अप्रैल से इस पैकेज की बुकिंग शुरू होगी.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular