आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में चेन्नई बॉस (Photo: PTI)
IPL 2024 में अब हरेक टीमों ने कम से कम 2 मुकाबले खेल लिए हैं. कुछ का खाता खुल गया है, तो कुछ का खुला ही नहीं है और कुछ हैं जो हारे ही नहीं हैं. जो हारे नहीं हैं वहीं IPL के 17वें सीजन के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठे हैं. पहले 2 मैचों के बाद उनके एक बराबर अंक हैं. लेकिन, रनरेट के आधार पर वो एक-दूसरे से आगे पीछे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और ये चीज IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल में भी दिख रही है, जहां वो पहले पायदान पर है. चेन्नई के अलावा KKR दूसरे नंबर पर है. लेकिन, टॉप की इन दो टीमों पर 72 घंटे भारी रहने वाले हैं.
अब सवाल है कि 72 घंटों में क्या होगा? तो ये वो 72 घंटे होंगे, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स का भी खेल बिगाड़कर उसे सीजन की पहली हार से दो चार कराती दिख सकती है. इस 72 घंटे की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जब शाम के साढ़े 7 बजे अपने नए होम ग्राउंड विशाखापत्तनम में दिल्ली CSK का मुकाबला करेगी. और फिर यहीं पर 3 अप्रैल को वो KKR से खेलेगी.
CSK और KKR का दिल्ली बिगाड़ेगी खेल!
IPL 2024 के पहले दो मैच के बाद फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के 4-4 पॉइंट हैं. मगर CSK का 1.979 का रनरेट KKR के 1.047 रन रेट से ज्यादा है तो टॉप पर उसका कब्जा बरकरार है. अब अगर पहली जीत की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स ने इनका खेल खराब किया तो फिर पॉइंट्स टेबल में इनके नीचे गिरने की पूरी संभावना रहेगी. ऋषभ पंत की दिल्ली के पहले 2 मैचों के बाद शून्य अंक है. उसका खाता नहीं खुल सका है और वो पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें
तीसरे नंबर पर RR, 9वें स्थान पर मुंबई
IPL 2024 के अब तक के सफर में तीसरे नंबर की टीम राजस्थान रॉयल्स है. इसके भी CSK और KKR की तरह 4 अंक हैं क्योंकि इसने भी पहले दोनों मैच अपने जीते हैं. लेकिन रनरेट 0.800 का होने के चलते इन्हें तीसरा स्थान मिला है. राजस्थान को अपना अगला मैच पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर की टीम मुंबई से है, जिसे शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद दिल्ली की ही तरह पहली जीत का इंतजार है.
टॉप 5 में SRH और PBKS, नंबर 6 RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे पहले IPL 2024 में अपने 3 मैच खेले हैं. लेकिन, उन 3 में से वो सिर्फ एक ही जीत सकी है. इसीलिए जहां अंक 6 होने चाहिए थे वहां सिर्फ 2 है और ये टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स पहले 2 मैचों में 1-1 जीत और 1-1 हार के साथ चौथे और 5वें नंबर पर है. टूर्नामेंट में 10वें नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है. हालाकि उसने अब तक सिर्फ 1 मैच ही खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा.