fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

IPL 2024: विराट गंभीर के मैच में जो हुआ, उसने केएल राहुल की बढ़ाई मुश्किल, PBKS के खिलाफ LSG के लिए अब ‘खतरा’ डबल! | LSG vs PBKS, IPL 2024 Lucknow Super Giants vs Punjab Kings today match go interesting due to Virat Kohli and Gautam Gambhir


IPL 2024: विराट- गंभीर के मैच में जो हुआ, उसने केएल राहुल की बढ़ाई मुश्किल, PBKS के खिलाफ LSG के लिए अब 'खतरा' डबल!

IPL 2024 में लखनऊ और पंजाब आमने-सामने (Photo: PTI)

आप सोच रहे होंगे कि विराट और गंभीर तो सिर्फ गले लगे था. फिर उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की मुश्किलें कैसे बढ़ा दीं? तो जनाब यहां विराट और गंभीर से मतलब उन दोनों की टीमों के बीच हुए मुकाबले से है. विराट की RCB बनाम गंभीर की KKR की टक्कर से है. जिस चीज ने केएल के लिए खतरे की घंटी बजाई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम LSG के लिए खतरे को डबल कर दिया है, वो है इस मैच का नतीजा.

IPL 2024 के 10वें मैच में गंभीर की KKR ने विराट की RCB को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ KKR ने इस सीजन में अब तक चले आ रहे घरेलू टीमों के जीत के ट्रेंड को भी तोड़ दिया. और, यही चीज LSG के कप्तान केएल राहुल के लिए अच्छी नहीं हुई. क्योंकि, अब सीजन का 11वां मैच उन्हीं की टीम का पंजाब किंग्स के खिलाफ है.

पहली जीत की तलाश पर LSG के लिए खतरा डबल!

लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL 2024 में पहली जीत की तलाश है. लेकिन, इस तलाश को खत्म करने के लिए उसे दोहरी चुनौती से निपटना होगा. पहला, उसे RCB के बाद घर में हारने वाली दूसरी टीम बनने से बचना होगा. साथ ही पंजाब किंग्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम पर हार के क्रम को आगे बढ़ने से रोकना होगा. इकाना स्टेडियम पर पंजाब किंग्स के साथ ये उसका दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले खेले मैच में पंजाब ने लखनऊ को धूल चटा दी थी.

लखनऊ की तरह पंजाब भी मांगे पहली जीत, जानें कैसे?

IPL 2024 की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये उसका दूसरा ही मैच है. वहीं पंजाब किंग्स का ये तीसरा मुकाबला होगा. पंजाब ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने नए होम ग्राउंड मुल्लनपुर में खेला और जीता था. वहीं दूसरे मैच में RCB के खिलाफ बेंगलुरु में उसे हार का सामना करना पड़ा था. साफ है कि जैसे लखनऊ को सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है वैसे ही पंजाब को भी घर से बाहर इस सीजन में पहली जीत का इंतजार है.

इकाना की पिच बल्लेबाजों को सताती है!

बात अगर इकाना स्टेडियम के पिच की करें तो ये बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं मानी जाती. मतलब कि लखनऊ और पंजाब के मैच में अगर आप रनों की आतिशबाजी देखने के मूड में है तो शायद ऐसा ना हो. क्योंकि, पिछले सीजन यानी कि IPL 2023 में इकाना का औसत स्कोरिंग रेट 6.93 का ही रहा था, जो कि उन 10 वेन्यू में सबसे कम रहा था, जहां कम से कम 5 मैच खेले गए थे.

इकाना पपर लाल और काले रंग की मिट्टी से बनी दोनों पिच है. पंजाब और लखनऊ के बीच का मुकाबला लाल मिट्टी पर खेले जाने की उम्मीद है. ऐसा हुआ तो स्पिनर्स के लिए भी ज्यादा कुछ करने को नहीं होगा. मतलब पेसर्स का मैच पर दबदबा सबसे ज्यादा दिख सकता है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular