LSG में डेविड विली की जगह मैट हेनरी (Photo: AFP))
IPL 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली का रिप्लेसमेंट तलाश लिया है. उसने इंग्लैंड के डेविड विली की जगह न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को खुद से जोड़ा है. इससे लखनऊ फ्रेंचाइजी को 75 लाख रुपये का फायदा हुआ है. आप पूछेंगे कि भला वो कैसे, तो उस पर हम आएंगे लेकिन उससे पहले ये जान लेना जरूरी है कि LSG को इस रिप्लेसमेंट की जरूरत क्यों पड़ी? दरअसल, इसके पीछे की वजह डेविड विली का IPL 2024 से नाम वापस ले लेना रहा.
पहले ये खबर थी की डेविड विली सिर्फ टूर्नामेंट का पहला हाफ नहीं खेलेंगे. लेकिन अब खबर है कि वो पूरे IPL से बाहर होंगे. और, यही वजह रही कि लखनऊ फ्रेंचाइजी को उनका रिप्लेसमेंट तलाशना पड़ा. विली के बाहर होने की खबर निजी बताई जा रही है. डेविड विली बाएं हाथ के खिलाड़ी थे. जबकि उनकी जगह आए मैट हेनरी दाएं हाथ के प्लेयर हैं.
ये भी पढ़ें
विली की जगह आए हेनरी, 75 लाख रुपये का फायदा!
पिछले साल दिसंबर में हुए IPL ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेवि़ड विली को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो कि उनकी बेस प्राइस थी. अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल होने वाले मैट हेनरी को भी LSG ने उनके बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह विली और हेनरी के बीच के रकम के अंतर में LSG को 75 लाख रुपये की बचत होती दिखती है.
पंजाब और चेन्नई से जुड़े रहे हैं मैट हेनरी
LSG से जुड़ने से पहले डेविड विली, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े रहे थे. वहीं मैट हेनरी ने भी IPL 2017 में पंजाब किंग्स की ओर से 2 मैच खेले हैं और उसमें 1 विकेट हासिल किया है. पंजाब किंग्स के अलावा हेनरी चेन्नई सुपर किंग्स से भी जुड़े रहा.
🚨 NEWS 🚨
Lucknow Super Giants pick Matt Henry as a replacement for David Willey.
Details🔽 #TATAIPL | @LucknowIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व 25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 T20I मुकाबलों में किया है, जहां उन्होंने कुल मिलाकर 250 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. देखना अब ये है कि मैट हेनरी इस सीजन में मैदान पर उतरकर केएल राहुल के लिए कमाल करते नजर आते हैं या नहीं.