fbpx
Thursday, January 23, 2025
spot_img

Gemini Rashifal March 31: मिथुन राशि वालों को भूमि कार्यों से होगा लाभ, अधिकारियों से बढ़ेगी निकटता | Aaj Ka Mithun Rashifal 31 March 2024 Sunday Gemini Horoscope Today In Hindi


Gemini Rashifal March 31: मिथुन राशि वालों को भूमि कार्यों से होगा लाभ, अधिकारियों से बढ़ेगी निकटता

मिथुन राशि का राशिफल

31 March Ka Mithun Rashifal: नौकरी में पदोन्नति के साथ वाहन सुख में वृद्धि होगी. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन एवं निर्णय से कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी. जिससे आपके बॉस अथवा मलिक आपसे बड़े प्रसन्न रहेंगे. विदेश यात्रा की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. शासन सत्ता का लाभ होगा. भूमि के कार्य से धन लाभ होगा. परिवार में कोई नवीन सदस्य आएगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

बैंक में जमा पूंजी में वृद्धि होगी. व्यापार में आय अच्छी होगी. नौकरी में उत्तराधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी अंतरंग साथी से वस्त्र,आभूषण का लाभ होगा. किसी वाहन संबंधी कार्य में पूंजी निवेश करेंगे. सामाजिक कार्य पर खुले दिल से धन से सहयोग करेंगे.

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

संबंध में भावनाओं की बजाय धन का महत्व अधिक महसूस करेंगे. कोई प्रियजन कटु वचन बोलकर आपको दुख पहुंचा सकता है. प्रेम संबंध में अत्यधिक भावुकता से बचें. अन्यथा बात बिगड़ जाएगी. समय की चाल को समझ कर अपनी चाल को चले तभी सफल होंगे. लोगों की बातों को दिल से न लगाएं.

कैसा रहेगा स्वास्थ्य?

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर का भय एवं भ्रम दोनों दूर हो सकता है. उदर संबंधी कोई समस्या हो तो आज उसके प्रति विशेष सावधानी बरतें. खाने में स्वादिष्ट भोजन ले. बेवजह बार-बार खाना नुकसानदेह सिद्ध हो सकता है. किसी परिजन का चिंताजनक समाचार आ सकता है.

आज के उपाय

ॐ बृं बृहस्पतए नमः मंत्र का हल्दी की माला पर 108 बार जाप करें.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular