fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Cancer Rashifal March 31: कर्क राशि वालों को नौकरी में करनी होगी कड़ी मेहनत, मिलेगी सफलता | Aaj Ka Kark Rashifal 31 March 2024 Sunday Cancer Horoscope Today In Hindi


Cancer Rashifal March 31: कर्क राशि वालों को नौकरी में करनी होगी कड़ी मेहनत, मिलेगी सफलता

कर्क राशि का राशिफल

31 March Ka KarkRashifal: अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से दूर जाने के कारण मन खिन्न रहेगा. व्यापार में अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में कोई भी कार्य ऐसा कार्य न करें जिससे आपको अपमानित होना पड़े. दूर देश से किसी परिजन का चिंताजनक समाचार आ सकता है. कार्य क्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. घर अथवा व्यवसायिक स्थल पर अधिक ध्यान रहेगा. आयात निर्यात अथवा विदेश सेवा से जुड़े लोगों को यकायक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. राजनीति में विरोधियों से सावधान रहे. वह आपको षड्यंत्र रचकर मुसीबत में डाल सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. पारिवारिक खर्चों पर जमा पूंजी खर्च हो सकती है. परिश्रम के बाद भी धन प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों का वेतन बढ़ सकता है. भोग विलास अथवा शौक मौज पर पैतृक धन खर्च करने से बचें.

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

प्रेम संबंध में व्यर्थ कहा सुनी हो सकती है. किसी नवीन प्रेम प्रस्ताव पर जलवानी में कोई भी निर्णय न करें. अन्यथा आपके पुराने प्रेम संबंध पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में में अकारण दूरियां बढ़ सकती हैं. एक दूसरे पर मिथ्या आरोप लगाने से बचें. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम में सपरिवार सहयोग कर सकते हैं.

कैसा रहेगा स्वास्थ्य?

आपके स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. पूर्व से चले आ रहे रोगी के प्रति जरा सी भी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता के कारण शारीरिक थकान एवं कमजोरी का अनुभव करेंगे. मौसमी रोग के सर्दी,जुकाम, बुखार, शरीर दर्द संबंधी समस्या कुछ तकलीफ दे सकती है. व्यायाम करते रहे.

आज के उपाय

एक नारियल या बादाम बहते पानी में प्रवाहित करें.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular