Bihar Board 10th Result 2024 की डेट जारी कर दी गई है. Image Credit source: Sanchit Khanna/HT via Getty Images
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं रिजल्ट 2024 की डेट जारी कर दी है. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च यानि कल घोषित किया जाएगा. हाईस्कूल के नतीजे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर दोपहर 1.30 बजे घोषित किए जाएंगे. 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर, रोल कोड के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं. मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थी.
इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16 लाख के करीब लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे. पिछली बार बिहार बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. बीएसईबी पिछले कुछ सालों से पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करता है और बाद में मैट्रिक के नतीजे घोषित करता है.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricResult2024 #BiharBoardResult pic.twitter.com/Spsj4wgob2
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 30, 2024
इस बार 23 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया था और 12वीं में कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पिछले 5 सालों में सबसे अधिक रहा.
ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 10वीं में पिछले साल कितने हुए थे पास? यहां चेक करें रिजल्ट
Bihar Board 10th Result 2024 कैसे करें चेक?
- मैट्रिक के छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पर बिहार बोर्ड मैट्रिक/ बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.
- मैट्रिक का स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और एक प्रिंट निकाल लें.
बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम घोषित करेंगे. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. नतीजे घोषित होने के कुल दिन बाद स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. 10वीं में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रोम को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
वहीं बोर्ड ने 28 मार्च से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए 12वीं के छात्र 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. BSEB ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रजिस्ट्रेशन का लिंक दिया है, जहां से भी स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.