fbpx
Friday, March 28, 2025
spot_img

Automatic SUVs: 10 लाख से सस्ती 5 बेस्ट ऑटोमैटिक एसयूवी, Tata और Hyundai जैसे ऑप्शन | best automatic suv in india under 10 lakhs Tata Punch Hyundai Exter Maruti Suzuki Fronx


Automatic SUVs: 10 लाख से सस्ती 5 बेस्ट ऑटोमैटिक एसयूवी, Tata और Hyundai जैसे ऑप्शन

10 लाख से सस्ती ऑटोमैटिक एयसूवी.Image Credit source: Car Companies

Automatic SUVs Under 10 Lakhs: आजकल, बढ़ती शहरी आबादी और बिजी लाइफस्टाइल की वजह से कार अहम जरूरत बन गई हैं. जब बात कारों की हो, तो एसयूवी अपनी ऊंची सीटों, बड़े इंटीरियर और मजबूत बनावट के कारण लोकप्रिय ऑप्शन बन रही हैं. इसमें भी अगर आप ऑटोमैटिक एसयूवी खरीदते हैं तो बार-बार गियर बदलने और क्लच लगाने से छुटकारा मिलता है. 10 लाख से कम कीमत में कई शानदार ऑटोमैटिक एसयूवी हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इनमें से 5 ऑटोमैटिक एसयूवी कारों के बारे में हम यहां बता रहे हैं.

10 लाख से कम कीमत में ऑटोमैटिक एसयूवी आराम, सुविधा, बढ़िया माइलेज, कम मेंटेनेंस और बेहतर सेफ्टी के साथ आती हैं. अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल एसयूवी की तलाश में हैं जो आपको शहर और हाईवे दोनों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दे, तो 10 लाख से कम कीमत में ऑटोमैटिक एसयूवी आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है.

10 लाख से सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी

10 लाख से सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी में आप इन 5 कारों पर विचार कर सकते हैं-

Nissan Magnite: निसान मैग्नाइट ना केवल भारत की सबसे सस्ती एसयूवी है, बल्कि ये सबसे सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी भी है. मैग्नाइट के ऑटोमैटिक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 6.60 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पावर ट्रांसमिशन के लिए XE वेरिएंट से 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा

Renault Kiger: रिनॉल्ट काइगर भी दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं. कार में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. 10 लाख रुपये से सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी में काइगर भी एक किफायती एसयूवी है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है.

Tata Punch: भारत की सबसे सेफ एसयूवी में शुमार टाटा पंच भी सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी में शामिल है. पंच में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन की पावर मिलती है. टाटा की एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. टाटा पंच एडवेंचर ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है.

Hyundai Exter: हुंडई एक्सटर के हर वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज एक्सटर की एसयूवी अच्छी मानी जाती है. हुंडई एक्स्टर में 1.2 लीटर फोर सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन की पावर दी गई है. एक्सटर में ऑटोमैटिक वेरिएंट S वेरिएंट से शुरू होता है. एक्स्टर ऑटोमैटिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये है.

Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी की नई एसयूवी फ्रॉन्क्स भी किफायती ऑटोमैटिक एसयूवी में शामिल है. इसमें 1.2 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है. पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. फ्रॉन्क्स के डेल्टा वेरिएंट से ऑटोमैटिक वर्जन शुरू होता है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपये है.

ऑटोमैटिक कार के फायदे

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आपको क्लच और गियर बदलने की झंझट से बचाता है. इससे आपको शहर में गाड़ी चलाते समय आराम और सुविधा मिलती है. यह खासतौर पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में और ट्रैफिक जाम में फायदेमंद होता है. इसके अलावा मैनुअल कारों की तुलना में ऑटोमैटिक कारें ज्यादा माइलेज देती हैं. अगर आपके पास 10 लाख रुपये तक का बजट है तो ये एसयूवी सबसे सस्ते ऑप्शन हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular