fbpx
Friday, January 24, 2025
spot_img

AAP नेता अनुराग ढांडा ने BJP पर साधा निशाना… ED, CBI के दुरुपयोग का लगाया आरोप | aap-leader-anurag-dhanda-targets-bjp-accuses-of-misuse-of-ed-cbi-naveen-jindal


AAP नेता अनुराग ढांडा ने BJP पर साधा निशाना... ED, CBI के दुरुपयोग का लगाया आरोप

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अनुराग ढांडा

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में चर्चा है कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. भाजपा वसूली के लिए ईडी और एसबीआई का इस्तेमाल कैसे कर रही है इसका बड़ा उदाहरण हरियाणा में भी देखने को मिला है. इंडिया गठबंधन के तहत जब से आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है, तब से हमारी टीम में कुरुक्षेत्र लोकसभा के गांव गांव जा रही हैं. इस दौरान हर जगह पर भाजपा का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि एक स्थानीय व्यापारी संदीप गर्ग ने भी चुनाव लड़ने से अपने हाथ खड़े कर दिए उस पर ईडी की रेड करवा दी गई. अब भाजपा के जो नेता भी भाजपा की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते, इसलिए भाजपा उनको भी ईडी और सीबीआई के माध्यम से हैंडल कर रही है. उसके बाद नवीन जिंदल का नाम आया और पिछले 20-25 दिन से नवीन जिंदल का परिवार मना करता रहा कि चुनाव नहीं लड़ेंगे और बीजेपी की तरफ से खबर उड़ाई जाती रही कि नवीन जिंदल चुनाव लड़ेंगे लेकिन ये पूरे देश ने देखा कि किस तरीके से नवीन जिंदल की ज्वाइनिंग हुई और आधे घंटे बाद उनका नाम लिस्ट में आया.

नवीन जिंदल को लेकर उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने नवीन जिंदल को किस वाशिंग मशीन में धोया है जिससे उसके सारे भ्रष्टाचार धुल गए. बताया जाता है कि नवीन जिंदल चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन ईडी के जोर पर जबरदस्ती उनको चुनाव मैदान में उतार दिया गया है. जो मजबूरी में चुनाव लड़ रहा हो वह जनता की क्या सेवा करेगा. इस दौरान उन्होंने राहुल दादू, मंदीप हुड्डा और राकेश हुड्डा को पार्टी का पटका पहनकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर उनके साथ डॉ. मनीष यादव, जगबीर हुड्डा, राज कौर गिल, रंजीत उप्पल, करण सिंह धनखड़ भी मौजूद रहे.

ईडी की कार्रवाई को लेकर उठाये सवाल

उन्होंने कहा कुछ तथ्य हैं जिनको समझाना बहुत जरूरी है कि भाजपा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कैसे कर रही है. ईडी ने अप्रैल 2022 में नवीन जिंदल के ठिकानों पर छापा मारा. इसके बाद नवीन जिंदल ने अपनी पार्टी कांग्रेस को दिया दो करोड रुपए चंदा और भाजपा को दिया 25 करोड रुपए चंदा. यह इतिहास में पहली बार होगा कि कोई अपनी पार्टी ने ज्यादा विरोधी पार्टी को चंदा दे रहा है लेकिन तुरंत प्रभाव से उसका असर देखने को मिला कि 9 सितंबर 2023 को नवीन जिंदल को कोर्ट से ओमान और यूएई, 12 अक्टूबर 2023 को अमेरिका, इंग्लैंड और यूएई, 23 जनवरी 2024 को अमेरिका, यूके और जर्मनी जाने की अनुमति मिल जाती है लेकिन ईडी और सीबीआई इनकी जमानत का कोई विरोध नहीं करती.

उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल ने कांग्रेस में रहते हुए भी कुल मिलाकर भाजपा को 73 करोड़ रुपए का चंदा दिया. उन्होंने भाजपा को यह चंदा ईडी, सीबीआई की जांच को प्रभावित करने के लिए दिया और अब उसी मजबूरी में कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला भी किया. हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई कि उसे ही चुनाव में उतरना पड़ रहा है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular