fbpx
Friday, March 28, 2025
spot_img

31 March ka Rashifal: कन्या, मकर और इन 3 राशि वालों के कारोबार में होगी तरक्की, जानें सबका हाल | Aaj Ka Rashifal 31 March 2024 Sunday Daily Horoscope 12 Zodiac Sign and Upay


31 March ka Rashifal: कन्या, मकर और इन 3 राशि वालों के कारोबार में होगी तरक्की, जानें सबका हाल

दैनिक राशिफल

31 मार्च 2024 रविवार का राशिफल: मिथुन राशि वालों की नौकरी में पदोन्नति के साथ वाहन सुख में वृद्धि होगी. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन एवं निर्णय से कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी. जिससे आपके बॉस अथवा मलिक आपसे बड़े प्रसन्न रहेंगे. वृश्चिक राशि वालों के कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में पार्टी बदलने से पहले खूब सोच विचार कर आगे कदम उठाए. किए गए परिश्रम का मीठा पर प्राप्त होगा. सहयोगियों के साथ कार्य करने से लाभ होगा. दूसरों को भी अपनी कमजोरों का पता न चलने दे.

मेष राशि का राशिफल

आज कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. नौकरी में उच्च अधिकारी के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. राजनीति में आपकी कार्य कुशलता एवं नेतृत्व की चर्चा होगी. शुभ समाचार मिलेगा. शेयर ,लॉटरी, दलाली आदि कार्य में संलग्न लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिलेगी. ससुराल पक्ष से मनवांछित उपहार प्राप्त होंगे. कला,विज्ञान, शिक्षा आदि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. विदेश यात्रा के योग हैं अथवा देश के अंदर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. वाहन खरीदने की पुरानी इच्छा पूर्ण होगी.

उपाय :-आज गुरु बृहस्पति का उपाय करें. किसी को धोखा न दें. गुलाबी रुमाल अपने पास रखें.

वृष राशि का राशिफल

आज आपको महत्वपूर्ण दायित्व मिल सकते हैं. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजनों के हस्तक्षेप से दूर होगी. कृषि कार्य में मित्र एवं परिजनों का सहयोग मिलेगा. किसी प्रियजन को लेकर कोई बेहद शुभ समाचार मिलेगा. नए व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी. राजनीतिक क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ेगा. खेल की दुनिया में आपका सितारा बुलंद होगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ, उच्च अधिकारियों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. न्याय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. विद्यार्थियों की विद्या अध्यन में अभिरुचि रहेगी.

उपाय :- आज झूठ ना बोले. बार-बार थूकने से बचें.

मिथुन राशि का राशिफल

नौकरी में पदोन्नति के साथ वाहन सुख में वृद्धि होगी. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन एवं निर्णय से कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी. जिससे आपके बॉस अथवा मलिक आपसे बड़े प्रसन्न रहेंगे. विदेश यात्रा की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. शासन सत्ता का लाभ होगा. भूमि के कार्य से धन लाभ होगा. परिवार में कोई नवीन सदस्य आएगा.

उपाय :-ॐ बृं बृहस्पतए नमः मंत्र का हल्दी की माला पर 108 बार जाप करें.

कर्क राशि का राशिफल

आज अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से दूर जाने के कारण मन खिन्न रहेगा. व्यापार में अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में कोई भी कार्य ऐसा कार्य न करें जिससे आपको अपमानित होना पड़े. दूर देश से किसी परिजन का चिंताजनक समाचार आ सकता है. कार्य क्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. घर अथवा व्यवसायिक स्थल पर अधिक ध्यान रहेगा. आयात निर्यात अथवा विदेश सेवा से जुड़े लोगों को यकायक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. राजनीति में विरोधियों से सावधान रहे. वह आपको षड्यंत्र रचकर मुसीबत में डाल सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है.

उपाय :- आज एक नारियल या बादाम बहते पानी में प्रवाहित करें.

सिंह राशि का राशिफल

आज का दिन आपके लिए सुख एवं लाभदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में परिश्रम करने पर उसका अनुकूल फल भी प्राप्त होगा. अपनी सोच को सकारात्मक रखे. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी को कटु वचन न कहें. महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय ले. भाई बहनों के साथ मिलकर कोई कार्य करने से लाभ होने की संभावना है. साहित्य, संगीत ,गायन ,कला, नृत्य आदि में रुचि उत्पन्न होगी. आप अपनी आजीविका की तलाश भी करेंगे. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए आज का दिन सामान्य रूप से शुभ रहेगा. इस संबंध में परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी. इसके लिए ऋण लेने की भी संभावना है. अपनी बुरी आदतों को दूर करने का प्रयास करें. विद्यार्थी को सफलता प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास करने होंगे. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अभिरुचि बढ़ेगी.

उपाय :- पांच नीम के वृक्ष लगाए अथवा लगवाने में सहायता करें. जंग लगा हथियार घर में ना रखें.

कन्या राशि का राशिफल

सुखद समय व्यतीत होगा. कुछ छोटी-छोटी समस्या उत्पन्न होती रहेगी. अपनी समस्या को अधिक समय तक ना बढ़ने दे. उनका तुरंत समाधान करने का प्रयास करें. इष्ट मित्रों के साथ साझेदारी में कोई कार्य न करें. अपने बलबूते पर कार्य क्षेत्र में निर्णय ले. नौकरी की तलाश में आपको घर से दूर जाना पड़ेगा नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई अच्छा ऑफर प्राप्त हो सकता है. आप नौकर चाकर स्वीकार करने से पूर्व उसकी ठीक से जांच पड़ताल कर ले. आप जो भी निर्णय ले खूब सोच विचार कर लें. राजनीतिक वरिष्ठ पदस्थ लोग आपके नेतृत्व पर भरोसा जताएंगे और आपको राजनीति में महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है.

उपाय :- गंदे नाले में 43 दिनों तक नीला फूल डालें. लगत संगत से दूर रहे.

तुला राशि का राशिफल

आज नौकरी में स्थानांतरण के योग हैं. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर जाना पड़ेगा. व्यापार में कुछ समस्या आ सकती. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी नए व्यक्ति के हाथों में ना दे. अन्यथा कार्य बनते बनते बिगड़ जाएगा. यात्रा में जरा सी असावधानी दुर्घटना का सबब बन सकती है. किसी सरकारी योजना का लाभ मिलने से वंचित रह जाएंगे. उद्योग धंधे में सहयोगियों से कारण मतभेद हो सकते हैं. जिससे धंधे में विघ्न उत्पन्न हो जाएगा. कोर्ट कचहरी के मामले में विशेष सावधानी बरतें. इष्ट मित्रों के साथ किसी विशेष योजना पर विचार विमर्श होगा. शत्रु पक्ष पर दबाव बढ़ेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मामा पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा.

उपाय :– कच्चा घड़ा जल में बहाएं. पक्षियों की सेवा करें.

वृश्चिक राशि का राशिफल

आज कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में पार्टी बदलने से पहले खूब सोच विचार कर आगे कदम उठाए. किए गए परिश्रम का मीठा पर प्राप्त होगा. सहयोगियों के साथ कार्य करने से लाभ होगा. दूसरों को भी अपनी कमजोरों का पता न चलने दे. लोग आपकी कमजोरी का लाभ उठाएंगे. मेहनत करने से भाग्य साथ देगा. अनुशासन की ओर प्रवृत्ति बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत को अपने देश से कहीं दूर जाना पड़ सकता है. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें.

उपाय:- चांदी के बर्तन में दूध या पानी पिए.

धनु राशि का राशिफल

आज कार्य क्षेत्र में विघ्न बाधा का सामना करना पड़ेगा. आप धैर्य से काम लें. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नए व्यापार शुरू कर सकते हैं. उद्योग धंधे में पूर्ण निवेश सोच विचार कर निर्णय ले. भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा. राजनीति में किसी उच्च पद व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य की पूरी होने से कुछ समय लग सकता है. पारिवारिक समस्या गंभीर रूप ले सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी.

उपाय :- प्रातःकाल उठकर दोनों हाथों की हथेलियां को कुछ क्षण देख कर तीन चार बार चेहरे पर फेरे.

मकर राशि का राशिफल

आपके लिए दिन उतार चढ़ाव युक्त रहेगा. जो अधिक सुबह एवं लाभदायक रहेगा. पूर्वाद्ध में महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बना रहेगा. अधिक वाद विवाद वाली स्थिति से बचें. किसी के बहकावे में न आए. व्यवसाय के क्षेत्र में किए गए कार्यों का लाभ होगा. आजीविका के क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. नौकरी में अपने कार्य के अतिरिक्त और अधिक जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में कोई भी बड़ा निर्णय जल्दबाजी में न लें. खूब सोच विचार कर लें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी अधूरे कार्य में सफलता मिलेगी. उद्योग धंधे में विस्तार कर सकते हैं.

उपाय:- भगवान सत्यनारायण की कथा करें अथवा कराएं. अंधों को भिक्षा दें.

कुंभ राशि का राशिफल

आज व्यापार में भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. राजनीति में आपके साहस एवं पराक्रम को देख विरोधी भी सुन्न रह जाएंगे. नौकरी में आपकी कार्यशैली की सराहना होगी. दिन के पूर्वाद में अधिक सकारात्मक समय रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होगी दोपहर बाद अपेक्षाकृत अधिक संघर्ष बढ़ सकता है. कार्य पूर्ण न होने तक उसे सार्वजनिक न करें. सामाजिक कार्य में पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा. सहकर्मियों की ओर से सहयोग मिलेगा. लोहे व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपनी नवीन कार्य योजना से धन प्राप्त होने की संभावना रहेगी.

उपाय :– प्रातः उठते ही चीटियों को चीनी, शक्कर, सूखे मेवे में बुरा मिलाकर डालें.

मीन राशि का राशिफल

आज का दिन आपके लिए कुछ संघर्ष युक्त रहेगा. अत्यधिक परिश्रम करने के बाद परिस्थितियां अनुकूल होंगी. उनको सकारात्मक दिशा प्रदान करें. किसी के बहकावे में ना आए शत्रु पक्ष से सावधान रहें. वह आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में अधिक संवेदनशील बनने की आवश्यकता रहेगी. कार्यशैली को सकारात्मक परिवर्तन की ओर ध्यान दें. आलस्य से बचें. व्यापार में किसी परिजन का सहयोग मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है. संतान के दायत्व की पूर्ति होगी.

उपाय:-आज पीले वस्त्र धारण करें.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular