दो साल पहले यानी साल 2022 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल से हुए घटना का खुलासा हो गया है. भारतीय वायुसेना ने इस मामले में उठाए गए सवाल के जवाब में दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि किस तरीके से मिसाइल गलती से लॉन्च हो गई और पड़ोसी देश पाकिस्तान में जाकर गिर गई थी.
9 मार्च 2022 में भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल को गलती से पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया गया था, जिसके अगले ही दिन इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के सामने अपना विरोध दर्ज कराया था. इस मामले की जांच लंबे समय से चल रही थी. हाल ही में 29 मार्च को भारतीय वायुसेना ने दिल्ली कोर्ट में इस घटना का खुलासा किया. बता दें कि इस घटना के बाद से भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच संबंधों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा था.
क्या थी घटना की वजह
इस दौरान भारतीय वायुसेना ने अपने जवाब में बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल के लड़ाकू कनेक्टर इसके ‘जंक्शन बॉक्स’ से जुड़े रह गये थे और इसलिए गलती से ब्रह्मोस मिसाइल फायर हो गई थी. इस्लामाबाद के किए गए विरोध के बाद से मामले की जांच के दौरान कुछ अफसरों को सस्पेंड भी किया गया था. दिल्ली हाईकोर्ट में घटना का खुलासा करते हुए भारतीय वायुसेना ने बताया कि लड़ाकू मिसाइलों के लड़ाकू कनेक्टर, जंक्शन बॉक्स से जुड़े हुए हैं, मोबाइल ऑटोनॉमस लॉन्चर कमांडर को लड़ाकू मिसाइल लॉन्च करने का असुरक्षित कार्य करने से रोकने में हस्तक्षेप करने में नाकाम रहे. इसी वजह से ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च हो गया और पड़ोसी देश में चला गया. इस घटना से किसी भी हवाई, जमीनी वस्तु या किसी की जान के लिए संभावित खतरा पैदा हो सकता था.
ये भी पढ़ें
सरकारी खजाने को 25 करोड़ का नुकसान
आगे इसमें बताया गया कि 2 साल पहले हुए इस घटना की वजह से सरकारी खजाने से 25 करोड़ का खर्च किया गया था, जिससे सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ था. इसके वजह से ही भारतीय सेना की प्रतिष्ठा के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंध भी काफी प्रभावित हुए थे. घटना के कुछ ही दिन बाद जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने एक इंक्वायरी ग्रुप का गठन किया था, उन्होंने मिलकर 16 गवाहों से पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद इस मामले में ग्रुप कैप्टन सौरभ गुप्ता, स्क्वाड्रन लीडर प्रांजल सिंह और विंग कमांडर अभिनव शर्मा, कॉम्बैट टीम के सभी सदस्यों को इस घटना में हुई लापरवाही का दोषी करार दिया गया.