fbpx
Tuesday, December 3, 2024
spot_img

17 साल बाद इस एक्टर संग पर्दे पर दिखेंगे अक्षय कुमार, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज से पहले एक और फिल्म पर बड़ा अपडेट | amid bade miyan chote miyan akshay kumar taapsee pannu khel khel mein shooting wrap up fardeen khan


17 साल बाद इस एक्टर संग पर्दे पर दिखेंगे अक्षय कुमार, 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज से पहले  एक और फिल्म पर बड़ा अपडेट

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म

अक्षय कुमार लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा हैं. उनकी ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं. इसी बीच अब अक्षय की एक और फिल्म पर अपडेट सामने आया है. वो फिल्म है ‘खेल खेल में’, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू फीमेल लीड में नजर आएंगी. वहीं एक ऐसे एक्टर भी पिक्चर का हिस्सा हैं, जिनके साथ अक्षय पूरे 17 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे.

लेटेस्ट अपडेट ये है कि इसकी शूटिंग पूरी हो गई है. पहले इसकी शूटिंग उदयपुर में हुई, उसके बाद लंदन में भी फिल्म के सीन को फिल्माया गया है. और अब रिपोर्ट की मानें तो शूटिंग का काम पूरा हो चुका है. हालांकि, ये फिल्म कब तक रिलीज होगी इसपर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि मैकर्स जल्द ही रिलीज डेट अनाउंस करेंगे.

17 साल बाद इस एक्टर के साथ दिखेंगे अक्षय

अक्षय कुमार और तापसी के साथ वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फरदीन खान भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे. बता दें, इससे पहले अक्षय-फरदीन 17 साल पहले 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘हे बेबी’ में साथ दिखे थे. वहीं अब दोनों एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. कहा जा रहा है कि ‘खेल खेल में’ की कहानी दो दोस्तों के ऊपर बेस्ड होने वाली है, जो सालों बाद एक दूसरे से मिलते हैं और फिर आखिर में उथल-पुथल मच जाती है.

ये भी पढ़ें

इन फिल्मों में भी दिखने वाले हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद 12 जुलाई को ‘सरफिरा’ रिलीज होगी. उसके बाद वो अगस्त में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम 3’ में नजर आएंगे. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ भी शामिल हैं. इन फिल्मों पर अभी काम चल रहा है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular