fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

सुनीता केजरीवाल की पत्नी से मिलीं कल्पना सोरेन, गले लगकर बढ़ाया हौसला | sunita kejriwal meets hemant soren wife kalpana fight against centre sonia gandhi Dellhi Megra rally liquor scam case


सुनीता केजरीवाल की पत्नी से मिलीं कल्पना सोरेन, गले लगकर बढ़ाया हौसला

सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन.Image Credit source: PTI

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली है. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इसमें शामिल होंगी. वह आज ही दिल्ली पहुंच गईं. उन्होंने शनिवार कोमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कीं. ये मुलाकात दोनों के लिए अहम है, क्योंकि इस समय दोनों एक ही जैसे हालातों से गुजर रहीं हैं. जब इनके पति जेल से बाहर थे, तब कल्पना और सुनीता दोनों ही राजनीति से दूर रहती थीं, लेकिन अब इनके पति जेल चले गए तो इन दोनों को राजनीति में अपने कदम रखने पड़ रहे हैं. बता दें बीते दिनों भी कल्पना ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता से फोन पर भी बात कर उनका हौसला बंधाया था.

दोनों ही अपने पति के लिए प्रमुखता से लड़ती देखी गयी हैं. कल्पना मुर्मू सोरेन का जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. वह बड़ी सभाओं को संबोधित कर रही हैं. सरकार पर लगातार प्रहार करती नजर आ रही हैं. कल्पना सोरेन का दिल्ली में बाकी नेताओं की पत्नियों से भी मुलाकात के कार्यक्रम हैं.

ये भी पढ़ें

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में भी कल्पना सोरेन शामिल हुईं थीं. झारखंड के वर्तमान में मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के साथ उस कार्यक्रम में भाग लेने मुंबई गयी थी. कल्पना सोरेन ने तब भाजपा, प्रधानमंत्री और ईडी पर हमला बोलते हुए कहा था कि झारखंड झुकेगा नहीं.

सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन की मुलाकात का सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं हैं. कहा जा रहा है कि इसके बाद वह आप के राज्यसभा सांसद संजय की पत्नी अनीता सिंह से भी मुलाकात करेंगी.

साथ ही मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से भी मुलाकात करेंगी. दरअसल कल्पना इन सभी से मिलकर इनकी हिम्मत और हौंसले को बढ़ाएंगी. इसके बाद वो कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी.

मेगा रैली में शामिल होंगे विपक्ष के आला नेता

दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी से मिलकर कल्पना ने कहा कि दो माह पहले जो झारखंड में हुआ, वही अब दिल्ली में हो रहा है. मैं यहां सुनीता का दुख बांटने आई हूं. कल्पना ने कहा कि वे आपस में मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी.

इसके पहले सुनीता केजरीवाल ने एक व्हाट्सएप अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ दिया है. इसमें लोगों से अपना आशीर्वाद और प्रार्थनाएं भेजने के लिए कहा गया है. जबकि आप ने 31 मार्च को भाजपा के खिलाफ रामलीला मैदान में एक मेगा रैली की घोषणा की, जिसे शीर्ष विपक्षी नेता संबोधित करेंगे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular