fbpx
Saturday, November 2, 2024
spot_img

शेयर बाजार ने बनाया कमाई का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में कमाए इतने करोड़ | Stock market made second biggest record of earnings, know how much earned in one year


शेयर बाजार ने बनाया कमाई का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में कमाए इतने करोड़

शेयर बाजार में जोरदार तेजीImage Credit source: TV9 Bharatvarsh

हाल ही में शेयर बाजार ने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा है. अगर बात बीते एक साल की करें तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. बीएसई के मार्केट कैप में बीते एक साल में 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिलेगा. बीते 10 साल में यह दूसरा सबसे बड़ा इजाफा है. करीब 4 साल पहले ये इजाफा 80 फीसदी का देखने को मिला था. अगर बात सेंसेक्स और निफ्टी करें तो दोनों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. इस वित्त वर्ष में सेंसेक्स ने निवेशकों को 25 फीसदी और निफ्टी ले 29 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जानकारों की मानें तो आने वाले वित्त वर्ष में सेंसेक्स 80 हजार और निफ्टी 25000 अंकों के लेवल को छू सकता है.0 आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सेंसेक्स और निफ्टी से लेकर बीएसई मार्केट कैप में बीते 10 वित्त वर्षों में कितना रिटर्न देखने को मिला है.

सेंसेक्स ने किेतना दिया रिटर्न

वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो सेंसेक्स ने निवेशकों को 24.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान सेंसेक्स में 14,659.83 अंकों का इजाफा देखने को मिला है. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में निवेशकों को 68 फीसदी का रिटर्न दिया था. बीते 10 सालों में सेंसेक्स ने निवेशकों को सिर्फ दो बार नेगेटिव रिटर्न दिया. जिसमें वित्त वर्ष 2015-16 में 9 फीसदी का नुकसान प्रमुख था.

पिछले 10 साल का सेंसेक्स का रिटर्न

वित्त वर्ष इजाफा (अंकों में) रिटर्न (फीसदी में)
2023-24 14,659.83 24.85
2022-23 423.01 0.72
2021-22 9,059.36 18.29
2020-21 20,040.66 68
2019-20 -9,203.51 -23.79
2018-19 5,703.32 17.29
2017-18 3,348.18 11.30
2016-17 4,278.64 16.88
2015-16 -2,615.63 -9.35
2014-15 5,571.22 24.88

निफ्टी ने भी कराई जबरदस्त कमाई

वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने भी निवेशकों को कमाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में निफ्टी में करीब 5000 अंकों का इजाफा देखने को मिला है. इसका मतलब है कि निफ्टी ने निवेशकों 28.61 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में निफ्टी ने निवेशकों को 70.86 फीसदी का रिटर्न दिया था. वित्त वर्ष 2019-20 में निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ था और उस साल निफ्टी 26 फीसदी से ज्यादा टूट गया था.

ये भी पढ़ें

पिछले 10 साल का निफ्टी का रिटर्न

निवेशकों की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई

अगर बात बीएसई के मार्केट कैप की करें तो निवेशकों को इस साल जबरदस्त मुनाफा हुआ है. बीते एक साल में इसमें करीब 50 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में 1,28,77,203.77 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले सबसे बड़ा इजाफा वित्त वर्ष 2020-21 में 80 फीसदी से ज्यादा देखने को मिला था. इस दौरान करीब 91 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वित्त वर्ष 2019-20 में निवेशकों को 37,59,954.42 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

पिछले 10 साल में कितना मार्केट कैप बढ़ा



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular