fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

वो एक्टर, जो फिल्म रिलीज होने के 2 दिन बाद गरीब हो गया, फिर 14 साल तक नहीं किया काम | farah khan opens up on his father kamran khan stuggle did not go to work for 14 years


वो एक्टर, जो फिल्म रिलीज होने के 2 दिन बाद गरीब हो गया, फिर 14 साल तक नहीं किया काम

फराह खान के पिता

फराह खान फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. कोरियाग्राफी हो या फिर डायरेक्शन की दुनिया, उन्होंने खूब नाम काम कमाया है. आज उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब उनके परिवार ने बुरे दिन भी देखे. फराह ने मिस्टर फैसु के यूट्यूब चैनल पर अपने पिता की एक फिल्म का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया था. हालांकि, वो फिल्म चल नहीं पाई थी.

फराह ने कहा, “मेरे डैरी 50s और 60s के मशहूर तो नहीं कहूंगी, लेकिन जाने-पहचाने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. वो दारा सिंह की फिल्में, टार्जन और रॉबिनहुड तरह की फिल्में करते थे. 1969-70 में उन्होंने ‘ऐसा भी होता है’ नाम से पहली कलर पिक्चर बनाई थी. उन्होंने अपना सब पैसा उस फिल्म में डाल दिया था. शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई और रविवार को हमलोग गरीब हो गए.”

फराह ने बताया कि उसके बाद से उनके पिता 14 साल तक काम पर नहीं गए. उनकी गाड़ी बिक गई. पहले रहने के लिए उनका पूरा फ्लोर होता था, लेकिन फिर वो लोग 300-400 स्क्वायर फीट के फ्लैट में आ गए. फराह ने कहा, “हमने बॉलीवुड का वो फेज भी देखा है, जब आप फेल हो रहे होते हैं तो वो कहते हैं ना कि हमारा कुत्ता भी नहीं आता है पूछने को.”

ये भी पढ़ें

डांस ने बचाई जिंदगी

फराह ने बताया कि उन्हें डांस का और फिल्में देखने का काफी शौक था. ब्रेक डांस का एक एरा था पूरा और उनकी पूरी एनर्जी डांस सीखने में लग जाती थी. फराह ने कहा कि डांस ने ही उनकी जिंदगी बचाई है. बता दें कि फराह 200 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. उन्होंने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहां कहां से गुजर’ के जरिए कोरियोग्राफर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा. वहीं फिर साल 2004 में फिल्म ‘मैं हूं ना’ से उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में एंट्री की.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular